कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। ग्वालियर-चंबल अंचल के सबसे बड़े जयारोग्य अस्पताल से 370 ऑक्सीजन सिलेंडर चोरी के मामले में अब तक जांच जारी है. सिलेंडर चोरी करने वालों का अभी तक कुछ पता नहीं चला है. प्रशासन का कहना है कि चोरी हुए सिलेंडरों की कमी को दूर कर दिया गया है. वहीं प्रभारी मंत्री कह रहे हैं कि जांच के आदेश दिए गए हैं, लेकिन कांग्रेस ने इस गंभीर मामले पर शासन-प्रशासन को कटघरे में खड़ा कर दिया है और न्यायिक जांच की मांग उठाई है.
दरअसल, दूसरी लहर में जिस वक्त पूरे देश प्रदेश में ऑक्सीजन की किल्लत के कारण हाहाकार मचा हुआ था. उस समय जयारोग्य अस्पताल से करीब 370 ऑक्सीजन सिलेंडर चोरी हो गए, लेकिन यह सिलेंडर कैसे गायब हुए और किसने इन पर हाथ साफ किया है. इसका अभी तक पता नहीं चल सका है. मामले के उजागर होने पर खुद को बचाने जयारोग्य अस्पताल प्रबंधन ने कई महीनों बाद कंपू थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई. पुलिस इस मामले में एफआईआर भी दर्ज कर ली गई, लेकिन आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं.
मामला संक्रमण के दौर में लोगों की सांसों से जुड़ा है, इसलिए मामला काफी चर्चाओं में आ गया है. यही वजह गई कि अब हर कोई इसे सामान्य चोरी नहीं बल्कि घोटाले और भ्रष्टाचार से जोड़ रहा है.वहीं इस मामले पर जिले के प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट ने जिला प्रशासन और जयारोग्य अस्पताल प्रबंधक को सख्त निर्देश दिए हैं कि इसकी जांच की जाए और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए, लेकिन कांग्रेस ने प्रभारी मंत्री और कलेक्टर के बयानों पर सवाल उठाए हैं
कांग्रेस ने की न्यायिक जांच कराने की मांग
कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता सिदार्थ सिंह राजावत ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह मामला शर्मसार करने वाला है कि लोगों की जान बचाने वाले ऑक्सीजन सिलेंडरों की चोरी हो गई. जांच की बात कही जा रही है, लेकिन दोषी अभी तक सामने नहीं आए. ऐसे में इस मामले में अधिकारियों के द्वारा भ्रष्टाचार की बू आ रही है. उन्होंने कहा कि बीजेपी हमेशा से ही लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करती है. इस मामले में मुख्यमंत्री को संज्ञान लेते हुए इसकी न्यायिक जांच के आदेश दिए जाने चाहिए.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ कीखबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरेंEnglish में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक