भोपाल/ग्वालियर। मध्य प्रदेश में लगातार मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। लंबे समय से मानसून पर लगे ब्रेक के बाद एक बार भी प्रदेश भर में मानसून का दौर जारी है। मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में एक लो प्रेशर एरिया सक्रिय हो गया है। जिसके वजह से 21 सितंबर से तेज बारिश का दौर शुरू हो सकता है। राजधानी सहित प्रदेश के कई जिलों आज भारी बारिश की संभावना जताई है। वहीं ग्वालियर में लगातार नौवे दिन भी बारिश का दौर जारी है।

PM मोदी ने MP को दी करोड़ों की सौगात: बीना रिफाइनरी में पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स का किया भूमिपूजन, लाखों युवाओं को मिलेगा रोजगार

प्रदेश भर में मानसून की गतिविधि में तेजी आई है। मंगलवार से ही राजधानी सहित प्रदेश के कई जिलों में बादलों के साथ हल्की बारिश का दौर जारी है। वहीं आज यानी 14 सितंबर को जबलपुर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश के साथ भोपाल, उज्जैन, सागर, शहडोल संभाग के जिलों में माध्यम से तेज गति की बारिश संभावना जताई गई है।

मौसम विभाग के मानें तो नए सिस्टम के प्रभाव से प्रदेश में 21 सितंबर तक तेज बारिश का दौर फिर शुरू हो सकता है। बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती घेरा बना है, जिसे पश्चिम में मध्य प्रदेश में माध्यम से तेज वर्षा होने का अनुमान है। इसके साथ ही दक्षिण पश्चिमी उत्तर प्रदेश पर हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात मौजूद है। यह चक्र पश्चिमी हवाओं के प्रभाव से पूरे प्रदेश को अपनी चपेट में ले सकता है। इसके साथ 19 से 20 सितंबर को फिर से एक सिस्टम सक्रिय होगा जिसके असर से प्रदेश के अगले कुछ दिनों तक मानसून की गतिविधियों में तेजी देखी जाएगी।

जेल में बंदी की मौत से मचा हड़कंपः 11 महीने से भरण पोषण मामले में था बंद

वहीं ग्वालियर में लगातार नौवे दिन भी बारिश का दौर जारी है। शहर में सुबह से बारिश हो रही है, जिसके चलते मौसम ठंडा हो गया है। बुधवार को यहां 6.7 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई। बता दें कि उत्तरी बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर एरिया बना हुआ है। इसके चलते 15 से 18 सितंबर तक ग्वालियर में अच्छी बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं मानसून सीजन में अब तक 673.9 मिमीबारिश हो चुकी है। पिछले साल अब तक 594.7 मिमी बारिश हुई थी।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus