शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश के भोपाल लव जिहाद के मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग का लगातार तीन दिन तक एक्शन देखने को मिला। महिला आयोग की तीन सदस्यीय टीम शनिवार को भोपाल पहुंची। सबसे पहले टीम ने भोपाल पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्र से मुलाकात की। इस पूरे मामले में अब तक जो कार्रवाई हुई उसके बारे में पूरी रिपोर्ट ली। साथ ही भोपाल पुलिस कमिश्नर की तरफ से गठित की गई SIT टीम से भी अब तक हुई जांच की जानकारी ली।

महिला आयोग के सदस्यों ने दूसरे दिन पीड़ित लड़कियों और उनके परिवारों से मुलाकात की। पीड़ित परिवार से महिला आयोग की टीम ने कई सवाल पूछे। इसके साथ ही आरोपियों की तरफ से किस तरह प्रताड़ित और शारीरिक शोषण करते थे इस पूरा घटनाक्रम जानकारी ली। जिसके बाद महिला आयोग की टीम के सदस्य ने भोपाल में हुए लव जिहाद को एक संगठित अपराध बताया और पुलिस को निर्देश दिए कि इस मामले में संगठित अपराध की धारा में भी FIR होना चाहिये।

ये भी पढ़ें: लव जिहाद रेप केस का मास्टरमांइड शारिक मछली! सकल हिंदू समाज ने CM डॉ मोहन से की मुलाकात, हाईप्रोफाइल कनेक्शन की कही बात, गिरफ्तारी की मांग

कॉलेज प्रबंधन और स्टाफ से जवाब तलब

तीसरे दिन सोमवार को महिला आयोग की टीम के सदस्य सबसे पहले मध्य प्रदेश डीजीपी कैलाश मकवाना से मुलाकात करने पीएचक्यू पहुंची। यहां पर उन्होंने अब तक के जांच में क्या सामने आया इसके बारे में बताया। टीम सीधे टीआईटी कॉलेज पहुंची जहां पर लव जिहाद का मुख्य आरोपी फरहान एमबीए कर रहा था। महिला आयोग की टीम ने यहां पर प्रबंधन और स्टाफ से जवाब तलब किये। महिला आयोग की टीम सवालों की एक लिस्ट लेकर पहुंची थी, करीब 2 घंटे तक टीम कॉलेज में रही।

क्लब 90 रेस्टोरेंट सील, अवैध हिस्से पर चला बुलडोजर

कॉलेज से निकलने के बाद टीम क्लब 90 रेस्टोरेंट पहुंची जो कॉलेज से 100 मीटर की दूरी पर था। यहीं पर ही लव जिहाद का मुख्य आरोपी फरहान अपने गिरोह के साथ लड़कियों को फंसाकर लाता था। क्लब 90 रेस्टोरेंट के पीछे के हिस्से में बने रूम को भी टीम के सदस्यों ने खुलवाकर जांच की। इसके साथ ही क्लब 90 रेस्टोरेंट संचालक मोहित बघेल और वहां के कर्मचारियों से भी पूछताछ की। इसके बाद टीम रेस्टोरेंट से रवाना हो गई, लेकिन कुछ देर के बाद नगर निगम की टीम वहां पर पहुंची। क्लब 90 रेस्टोरेंट को सील किया और रेस्टोरेंट के पीछे के हिस्से में बने अवैध रूम पर बुलडोजर की कार्रवाई की गई। बताया जा रहा है कि महिला आयोग की टीम के निर्देश पर ही अवैध निर्माण पर बुलडोजर चला है।

ये भी पढ़ें: भोपाल लव जिहाद मामले में बुलडोजर की एंट्री: क्लब 90 रेस्टोरेंट के अवैध निर्माण को गिराया, प्रशासन ने किया सील

NCW ने किया तीन सदस्यीय विशेष जांच समिति का गठन

हाईप्रोफाइल मामले की जांच के लिए राष्ट्रीय महिला आयोग ने एक तीन सदस्यीय विशेष जांच समिति का गठन किया है। इस समिति में झारखंड की पूर्व डीजीपी निर्मल कौर, हाईकोर्ट की वरिष्ठ अधिवक्ता निर्मला नायक सहित अन्य सदस्य शामिल हैं, जो भोपाल पहुंचकर जमीनी हकीकत की जांच कर रहे हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H