अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्यप्रदेश वक्फ बोर्ड (Madhya Pradesh Waqf Board) ने अभिनेता सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की बहन सबा सुल्तान (Saba Sultan) को नोटिस जारी किया है। वक्फ बोर्ड ने औकाफ-ए-शाही की मुतवल्ली सबा सुल्तान को नोटिस का जवाब देने के लिए 7 दिन का समय दिया है। बाहर होने के कारण सबा ने और समय मांगा है।
ये है पूरा मामला
सबा सुल्तान मंसूर अली खान पटौदी की बेटी हैं। उन्हें 30 सितंबर 2011 को वक्फ बोर्ड ने औकाफ ए शाही (Auqaf e Shahi) का मुतवल्ली यानी प्रबंधनकर्ता नियुक्त किया था। बोर्ड की तरफ से जारी नोटिस में आरोप है कि सबा सुल्तान अपनी जिम्मेदारी के प्रति लापरवाह हैं और वे अपने काम में रुचि नहीं दिखा रही हैं।
हज (Hajj) पर जाने वाले भोपाल रियासत के हाजियों को मक्का-मदीना में रुबातें उपलब्ध नहीं करा पाने का आरोप हैं। अगर कारण बताओ नोटिस का उचित जबाव नहीं देतीं हैं तो फिर बोर्ड उनके खिलाफ एक तरफा कार्रवाई करते हुए औकाफ-ए-शाही की प्रबंधन व्यवस्था अपने हाथ में ले लेगा।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक