शब्बीर अहमद, भोपाल। भारतीय मौसम विभाग (India Meteorological Department) ने बंगाल की खाड़ी (Bay of Bengal) से उठने वाले चक्रवाती तूफान ‘मोचा’ (Cyclone Mocha) को लेकर चेतावनी जारी की है। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में भी इसका असर देखने को मिल सकता है। प्रदेश के कुछ हिस्सों में आंधी-बारिश हो सकती है। अगले तीन दिन तक बारिश और तेज हवा चलने की संभावना जताई गई है।

एमपी में मौसम विभाग ने अरब सागर से आ रही नमी के कारण भी बारिश की चेतावनी जारी की है। प्रदेश में अगले 72 घंटे तक बारिश की संभावना जताई गई है। आज भोपाल, इंदौर, उज्जैन और नर्मदापुरम संभाग में वर्षा के साथ गरज चमक की आशंका है।

संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों का आंदोलन: चिकित्सा मंत्री ने कहा- जल्द होगा समस्या का निराकरण, कर्मचारी बोले- हमें आश्वासन नहीं आदेश चाहिए, नहीं तो सीएम हाउस का करेंगे घेराव

प्रदेश में रविवार को भी मौसम में बदलाव देखने को मिला। मंडला और सिवनी में बारिश हुई तो वहीं भोपाल में दोपहर के बाद बादल छा गए। इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन और जबलपुर में भी मौसम ऐसा ही रहा। वहीं कई शहरों में तापमान बढ़ा है। इंदौर में 41.9 डिग्री तक तापमान पहुंच गया, जबकि ग्वालियर में 40 डिग्री के पार रहा।

Manipur हिंसा में फंसे MP के छात्र: CM शिवराज ने मणिपुर के राज्यपाल से की फोन पर बात, सिंधिया ने भी छात्रों से की चर्चा, जल्द सुरक्षित वापस लाने का दिया भरोसा

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus