शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में एनएचएम संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों (NHM Contract Health Worker) का आंदोलन लगातार जारी है। हड़ताल को लेकर चिकित्सा मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार संवाद स्थापित करने वाली है। संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों को विश्वास दिलाता हूं, पूरी तरह आश्वस्त रहे उनकी समस्या का निराकरण होगा। वहीं संविदा कर्मचारियों ने कहा कि आश्वासन नहीं आदेश चाहिए। मांग पूरी नहीं होती तो सीएम हाउस का घेराव करेंगे।

प्रदेश में एनएचएम के संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी खाली पदों पर नियमित करने, संविदा नीति 2018 लागू करने, निकाले गए आउटसोर्स कर्मियों को वापस सेवा में लेने, दिसंबर में हुई हड़ताल के दौरान संविदा कर्मियों पर दर्ज हुए पुलिस केस वापस लेने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। आज प्रदेशभर से करीब 32 हजार संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी अपने परिवार के साथ राजधानी भोपाल (Bhopal) के नीलम पार्क (Neelam Park) में जुट रहे हैं।

भोपाल इलाज कराने आ रहे मरीजों के लिए जरूरी खबर: डॉक्टरों का समर वेकेशन शुरू, कई डॉक्टर्स छुट्टी पर, 50% स्टाफ ही ऑन ड्यूटी पर दे रहे सेवाएं

NHM संविदा कर्मचारी की हड़ताल को लेकर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग (Vishvas Kailash Sarang) ने कहा कि मध्यप्रदेश की सरकार संवाद स्थापित करने वाली है, जल्द हड़ताल का हल निकलेगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने निर्देश दिए है उनकी समस्याओं का निदान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों को विश्वास दिलाता हूं की वो पूरी तरह आश्वस्त रहे उनकी समस्या का निराकरण होगा।

खबर का असर: CMHO ने अस्पताल से मधुमक्खियों के छत्ते हटाने और जांच के दिए आदेश, हमले से बचने तीसरी मंजिल से कूदने पर युवक की हुई थी मौत

चिकित्सा मंत्री विश्वास सारंग

वहीं संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी ने कहा कि काम पूरा तो सैलरी पूरी क्यों नहीं दी जा रही है। हमें आश्वासन नहीं आदेश चाहिए, नहीं तो आंदोलन जारी रहेगा। कर्मचारियों ने कहा कि मांगें पूरी नहीं होती तो आज सीएम हाउस का घेराव करेंगे।

हड़ताल को कांग्रेस का समर्थन

प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) ने ट्वीट कर सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने लिखा- मध्य प्रदेश में हज़ारों संविदा स्वास्थ्य कर्मी 20 दिन से हड़ताल पर हैं। कोरोना माहमारी के दौरान सरकार इन्हें कोरोना योद्धा बता रही थी और आज ये अपनी माँगों को लेकर आंदोलनरत हैं। स्वास्थ्य सेवाएँ बदहाल है ऐसे में संविदा स्वास्थ्य कर्मियों की हड़ताल से आम जनता को बहुत परेशानी हो रही है। कांग्रेस पार्टी मानवीय और नैतिक आधार पर संविदा स्वास्थ्य कर्मियों की वाजिब माँगों का समर्थन करती है। मैं मुख्यमंत्री और सरकार से अनुरोध करता हूँ कि संविदा स्वास्थ्य कर्मियों की वैधानिक मांगों को अविलंब मानें ताकि उनके साथ न्याय हो सके और राज्य में पहले से बदहाल स्वास्थ्य संरचना ध्वस्त होने से बच जाये।

कांग्रेस ने कहा- श्वेत पत्र जारी करें सरकार

संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों की हड़ताल पर कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा (KK Mishra) ने सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार को मौजूदा आर्थिक हालात को लेकर श्वेत पत्र जारी करना चाहिए। एमपी की सरकार कर्जा लेकर घी पी रही है। कर्मचारी संगठन हड़ताल कर रहे हैं। हमारे सरकार बनने पर कर्मचारियों की जायज मांगों को पूरा किया जाएगा।

लाडली बहना vs नारी सम्मान योजना: आधी आबादी को साधने में जुटी पार्टियां, महिलाओं की योजना पर बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने, कौन मारेगा बाजी ?

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus