अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में मानसून (Monsoon) पूरी तरह से सक्रिय हो गया हैं। प्रदेश में मौसम का बदलता दौर और बारिश (Rain) अभी जारी रहेगी। शनिवार को एमपी के कई जगहों पर बारिश हुई। मौसम विभाग ने आज रविवार को भी अधिकांश जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग के मुताबिक, बैतूल, छिंदवाड़ा, बलाघाट और सिवनी में भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं श्योपुर, मुरैना, ग्वालियर, दतिया, भिंड, बुरहानपुर, राजगढ़, विदिशा, रतलाम और खरगोन में भी बारिश और गरज चमक का अलर्ट किया गया है।

9 जुलाई बाबा महाकाल दर्शन: भगवान महाकाल के मस्तक पर ओम रजत चंद्र अर्पित कर राजा स्वरूप में किया श्रृंगार, देखें वीडियो

सागर, पन्ना, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, खंडवा, धार, बड़वानी, डिंडोरी, मंडला, अनूपपुर, इंदौर, देवास, उज्जैन, रायसेन, शाजापुर, झाबुआ, भोपाल, आगर और हरदा में भी हल्की और मध्यम बारिश होने के आसार है।

भोपाल पहुंची केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी: एयरपोर्ट पर बीजेपी नेताओं ने किया स्वागत, बाल अधिकारों को लेकर ‘वत्सल भारत’ कार्यक्रम में होंगी शामिल

मौसम में हल्की ठंडक

बारिश के बाद मौसम में हल्की ठंडक घुली है। बारिश के कारण तापमान में हल्की सी गिरावट दर्ज हुई है। लोगों को उमस से थोड़ी राहत मिली है। झीलों की नगरी भोपाल में बारिश के बाद मौसम खुशनुमा हुआ है। बड़ी संख्या में लोग बोट क्लब पहुंचकर मौसम का लुत्फ उठा रहे है। लोगो ने कहा- मौसम अच्छा है , ठंडी हवाओं के कारण राहत है। इस बार बारिश अच्छी होना चाहिए, जिससे थोड़ी राहत मिल सके।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus