अमृतांशी जोशी, भोपाल। आज ग्वालियर (Gwalior) में आंबेडकर महाकुंभ (Ambedkar Mahakumbh) का महाआयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में दलित वर्ग के करीब एक लाख लोग शामिल होंगे। इसमें बीजेपी के दिग्गज नेताओं का भी जमावड़ा रहेगा। सीएम शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, नरेंद्र सिंह तोमर, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और प्रदेश सरकार के कई मंत्री शामिल होंगे। प्रदेश के प्रमुख अजा नेता भी महाकुंभ में मौजूद रहेंगे।
इस कार्यक्रम में सीएम शिवराज अजा वर्ग से जुड़ी कुछ लाभकारी योजनाओं की घोषणाएं भी कर सकते हैं। अजा वर्ग के प्रमुख नेता केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा अजा वर्ग के लिए चलाई जा रही लाभकारी योजनाओं की जानकारी मौजूद लोगों को दी जाएगी। कार्यक्रम स्थल पर बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के जीवन चरित्र, विकास योजनाओं पर केंद्रित प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। विभिन्न योजनाओं के तहत हितलाभ वितरित किए जायेंगे।
MP में चुनावी साल में संघ एक्टिव
संघ प्रमुख मोहन भागवत एक महीने के भीतर दूसरी बार एमपी दौरे पर है। आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत आज और कल मालवा के दौरे पर रहेंगे। मोहन भागवत बुरहानपुर में कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे। बुरहानपुर के श्री राम मंदिर भी जाएंगे। नाथ संप्रदाय और आरएसएस स्वयंसेवकों को संबोधित करेंगे। 2018 के चुनाव में मालवा निमाड़ का कांग्रेस को साथ मिला था। यहां 66 सीटों में 35 पर कांग्रेस को जीत मिली थी। 2013 तक बीजेपी का कब्जा था। इस बार भी बीजेपी का जोर मालवा निमाड़ की जीत पर रहेगा।
बोरी अभ्यारण जाएंगे सीएम
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज बोरी अभ्यारण परिवार के साथ जा सकते हैं। सीएम ग्वालियर से भोपाल और भोपाल से रवाना होकर शाम 4 बजे बैतूल पहुंचेंगे। वे रात में बोरी अभ्यारण के चूरना जा सकते है। नर्मदापुरम और बैतूल जिले का प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है। मुख्यमंत्री स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होने के बाद बैतूल या अभयारण्य में ही विश्राम करेंगे।
फ्यूचर वोटर पर कांग्रेस की नज़र
प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी ‘बाल कांग्रेस’ को एक्टिव करेगी। पीसीसी चीफ कमलनाथ ने बाल कांग्रेस की राज्य स्तरीय बैठक बुलाई है। प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में सुबह 11 बजे बैठक होगी। जिसमें बाल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को कमलनाथ टिप्स देंगे। विधानसभा चुनाव से पहले बाल कांग्रेस की सेना फील्ड में उतरेगी। कांग्रेस संगठन की विचारधारा से अवगत कराया जाएगा।
पुरानी पेंशन बहाली की मांग
आज पूरे प्रदेशभर में पुरानी पेंशन बहाली का मुद्दा गूंजेगा। दरअसल, भोपाल, इंदौर समेत प्रदेशभर में कर्मचारी रैली निकालेंगे। पुरानी पेंशन बहाली के लिए कर्मचारियों को कांग्रेस का साथ मिला है। पूर्व सीएम कमलनाथ ने समर्थन दिया है। उन्होंने लिखा- मैं आंदोलन का पूरी तरह से समर्थन करता हूं। प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही ओल्ड पेंशन स्कीम को लागू करेंगे।
बता दें कि नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम संगठन देशभर में आंदोलन कर रहा है। मध्यप्रदेश के कई कर्मचारी संगठन भी शामिल है। कमलनाथ ने समर्थन देते हुए कहा हम लागू करेंगे। कांग्रेस शासित राज्यों में सरकार ने ओपीएस लागू की है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक