राकेश चतुर्वेदी, अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए अनुपूरक बजट पर चर्चा जारी है। बीजेपी और कांग्रेस विधायक बजट को लेकर अपने-अपने विचार रख रहे है। कांग्रेस ने कहा कि यह बजट बस सपने दिखा कर गया। सरकार ने प्रदेश को कर्ज में धकेल दिया है, दिवाला निकल चुका है। बीजेपी ने पलटवार करते हुए कहा कि हर जगह योजनाओं में लोगों को फायदा हो रहा है। माना कि कई लोग बेरोजगार है, कोई सरकार ऐसी नहीं जो सबको रोजगार दे, लेकिन शिवराज सरकार ने रोजगार मेला लगाया।
अनुपूरक अनुमान को लेकर सियासत
कांग्रेस का आरोप है कि सरकार ने प्रदेश को कर्ज में धकेल दिया है। नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह (Dr Govind Singh) ने कहा कि पैसा नहीं है। सरकार का दिवाला निकल चुका है। प्रदेश सरकार सिर्फ कर्जा लिये जा रही है। विभागों को पैसा देते नहीं है फिर बोलते है कि पैसा नहीं है। जो भी बजट होगा उसके कर्जा लेकर पूर्ति करेंगे। कर्जा ले लेकर अपनी साख बढ़ा रहे हैं। कांग्रेस विधायक अशोक मार्सकोले (Dr Ashok Marskole) ने कहा कि ये बजट बस सपने दिखा कर गया। सरकार किसी को भी पैसा नहीं दे रही है।
आदिवासी इलाकों में OPS की मांग
कांग्रेस विधायक हीरालाल अलावा (Hiralal Alawa) ने आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार बजट में एससी-एसटी के लिए कोई प्रावधान नहीं कर रही है। एक दो योजना लाकर विकास की बात की गई है। लेकिन असल मामले में किसी को भी लाभ नहीं मिलता है। सरकार डॉक्यूमेंट इतने रखती है की लाभ से आदिवासी दूर है। उन्होंने कहा कि आदिवासी इलाकों में भ्रष्टाचार हो रहा है। ओल्ड पेंशन स्कीम को लेकर भी आदिवासी इलाकों में मांग है।
कांग्रेस विधायक विनय सक्सेना (Vinay Saxena) ने कहा कि बात आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश की कही जाती है, लेकिन बजट के साथ अनुपूरक बजट लाया जाता है।
बीजेपी ने किया पलटवार
वहीं बीजेपी ने कहा कि हर जगह योजनाओं में लोगों को फायदा हो रहा है। बहनों की शादी हो रही है, लड़कियां पढ़ रही है। भाजपा विधायक जजपाल सिंह जजी (Jajpal Singh Jajji) ने कहा कि ऐसी-ऐसी योजनाएं आई है, जिनके बारे में किसी ने सोचा तक नहीं होगा। लाडली बहना योजना को ही देख लीजिए। माना कई लोग बेरोजगार है, कोई सरकार ऐसी नहीं है जो सबको रोजगार दे दे, लेकिन शिवराज सरकार ने रोजगार मेले लगाए, लोगों को रोजगार मिला।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक