अमृतांशी जोशी, भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने “स्वच्छता सर्वेक्षण 2023” को लेकर फीडबैक दिया है। साथ ही शहरवासियों से फीडबैक देने की अपील की है। इस दौरान उन्होंने कहा कि भोपाल वासी भी स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर फीडबैक दें ताकि भोपाल स्वच्छता सर्वेक्षण बन सके। महापौर मालती राय ने स्वच्छता सर्वेक्षण-23 को लेकर सीएम से चर्चा की और QR कोड से स्कैन कराकर सर्वेक्षण को लेकर फीडबैक करवाया।

सीएम शिवराज सिंह ने कहा है कि भोपाल, राज्यों की राजधानी में स्वच्छतम राजधानी है। अब फिर से स्वच्छता सर्वेक्षण होने वाला है, जिसमें सिटीजन फीडबैक मांगा जा रहा है। मैंने अपना फीडबैक दे दिया है। कृपया आप भी अपना फीडबैक दीजिए, जिससे हमारा भोपाल स्वच्छता सर्वेक्षण में देश का स्वच्छतम शहर, बन सके।

CM शिवराज ने चुनावी साल में कर्मचारियों को दी बड़ी सौगात: अब केंद्र के बराबर मिलेगा 42% महंगाई भत्ता, 7.50 लाख अधिकारी-कर्मचारियों को मिलेगा फायदा

मुख्यमंत्री चौहान ने श्यामला हिल्स स्थित उद्यान में पौध-रोपण के बाद महापौर मालती राय को स्वच्छता सर्वेक्षण में क्यूआर कोड पर दिए अपने फीडबैक के बाद भोपालवासियों के लिए सोशल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर जारी संदेश में यह बात कही।

MP में बनेगा जय मीनेश कल्याण बोर्ड: ऐच्छिक अवकाश और मंत्री का दर्जा भी, CM शिवराज ने किया ऐलान

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus