अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक (MP Congress Political Affairs Committee meeting) 4 जुलाई को होगी। जिसमें पीसीसी चीफ कमलनाथ (Kamal Nath), पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh), सुरेश पचौरी (Suresh Pachauri) समेत दिग्गज नेता शामिल होंगे। इस मीटिंग में कांग्रेस के जनरल सेक्रेटरी केसी वेणुगोपाल (K. C. Venugopal) और प्रदेश प्रभारी जेपी अग्रवाल (Jai Prakash Agarwal) भी मौजूद रहेंगे। इस बैठक में जुलाई महीने में कांग्रेस के दिग्गजों के दौरों को लेकर चर्चा होगी।

प्रदेश में विधनासभा चुनाव (MP Vidhan Sabha Chunav 2023) के लिए कुछ ही समय बचा है। इसे लेकर कांग्रेस बड़ी सभाओं की तैयारियों में जुट गई है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ खुद अपने दौरे का प्लान तैयार करेंगे। चुनावी रणनीति तय करने के लिए 4 जुलाई को कांग्रेस की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक होगी। इस मीटिंग में कमलनाथ, दिग्विजय सिंह, सुरेश पचौरी, कांग्रेस जनरल सेक्रेटरी वेणुगोपाल और प्रदेश प्रभारी जेपी अग्रवाल शामिल होंगे। जिसमें जुलाई महीने में दिग्गजों के दौरे को लेकर तैयारी होगी।

दतिया पहुंचे गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा: कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना, कहा- इन्हें झूठ बोलने में मास्टरी हासिल, अब आपके पास आए तो…

एमपी कांग्रेस ग्वालियर-चंबल अंचल के साथ-साथ विंध्य (Vindhya) पर भी फोकस कर रही है। माना जा रहा है कि जल्द ही विंध्य के सभी जिलों को कवर किया जाएगा। इसके लिए रणनीति तय की जा रही है। विंध्य क्षेत्र में कुल 30 विधानसभा सीट हैं। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) 12 जून को जबलपुर (Jabalpur) पहुंचीं। जहां उन्होंने मां नर्मदा (Maa Narmada) की पूजा-अर्चना कर विधानसभा चुनाव का शंखनाद किया। अपने जबलपुर दौरे से प्रियंका ने पूरे महाकौशल (Mahakoshal) की 38 सीटों को कवर किया।

MP दौरे पर CG के डिप्टी सीएम: टीएस सिंहदेव बोले- मप्र में कांग्रेस को मिल रहा अच्छा फीडबैक, ढाई-ढाई साल और शराबबंदी को लेकर कही ये बड़ी बात

वहीं महाकौशल के बाद अब कांग्रेस का फोकस ग्वालियर-चंबल (Gwalior Chambal) पर है। इस क्षेत्र में 34 विधानसभा सीट हैं, पार्टी इन सीटों को भी कवर करेगी। कांग्रेस राष्ट्री महासचिव प्रियंका गांधी जुलाई के अंत और अगस्त की शुरुआत में इन सीटों पर जनसभा को संबोधित करेंगी। इन दोनों अंचलों में कांग्रेस ने रैली और सभाओं के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं।

पं. प्रदीप मिश्रा ने समान नागरिक संहिता का किया समर्थन: कहा- एक देश एक कानून हो, सभी धर्मों के अनुयायी…

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus