भोपाल। मध्य प्रदेश में बारिश का दौर जारी है। शुक्रवार को राजधानी भोपाल सहित कई जिलों में तेज बारिश हुई तो कई जिलों में हवाओं के साथ ओले गिरे। एक ओर इस बदलते मौसम से लोगों गर्मी से राहत मिल रही है। वहीं दूसरी ओर तेज हवा आंधीए बारिश और ओलावृष्टि ने किसानों की चिंताएं बढ़ा दी है। दरअसल प्रदेश में लहसुन और गेहूं की तुलाई जारी है। ऐसे में बारिश होने से किसानों की फसल भीग रही है।

धार जिले के उमरबन क्षेत्र में दोपहर के समय तेज हवा आंधी के साथ ओले गिरे। तेज हवा आंधी के चलते मनावर थाने के उमरबन पुलिस चौकी के अंतर्गत ग्राम निरगुड़ियापुरा निवासी रमेश पिता नानसिंह (उम्र 40) के ऊपर शासकीय विद्यालय भवन की दीवार गिर गई। परिजन उसे उमरबन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां पर डाॅ अमित जायसवाल ने मृत घोषित कर दिया। वहीं ग्राम पंचायत उखल्दा के आवलीपुरा में भी हवा आंधी के चलते बलराम उम्र 22 वर्ष पिता कालु के ऊपर भी घर की दीवार गिरने से घायल अवस्था में धार रेफर किया।

सरकार से नियमितीकरण की गुहार: सीहोर से भोपाल के लिए निकली अतिथि विद्वानों की पदयात्रा, 30 अप्रैल को सीएम के पास रखेंगे मांग

देपालपुर में शाम तेज बारिश और आंधी तूफान से सांतेर गांव में एक मकान धराशाही हो गया। घर में तीन लोग बाल बाल बचे गए। मकान गिरने से पूरे घरेलू सामना मलबे में दब गए।

सीधी में दिन भर की कड़ी धूप के बाद मौसम का मिजाज बदला। तेज हवाओं के साथ जिले में बारिश हुई। इसके साथ ही अन्य इलाकों में भी बारिश हुई।

खंडवा में शहर के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में भी शाम को आंधी के साथ बारिश हुई। आधे घंटे तक गरज के साथ बिजली चमकने का दौर जारी रहा। कुछ गांवों में कच्चे मकानों की छाते उड़ गई। इसके साथ ही सड़कों पर पेड़ भी गिर गए। जिसके कारण आवाजाही कुछ समय के प्रभावित रहा। बाद में जीसीबी के मदद से पड़े को हटाया गया।

OMG ! पति ने ब्यूटी पार्लर जाने से मना किया, तो पत्नी ने लगा ली फांसी, सदमे में परिवार

सीहोर में तेज बारिश और हवाओं के साथ ओलावृष्टि हुई। आंधी तूफान और बारिश से ग्रामीणों को जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। ग्रामीणों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

बुरहानपुर में आंधी के साथ जिले के विभिन्न क्षेत्रों में ओलावृष्टि हुई। जिले के बमभाडा गांव में झमाझम बारिश के साथ बड़ी मात्रा में ओले गिरे।

आगर मालवा में झमाझम बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली। करीब आधे घंटे पानी गिरने के बाद मौसम सुहाना हो गया तो वहीं सड़कों पर भी सन्नाटा छा गया।

मंदसौर सहित अंचल में धूलभरी आंधी के साथ तेज बारिश हुई। कई जगह बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि, तपती गर्मी में बारिश से आमजन को राहत मिली।

विदिशा के कई क्षेत्रों में तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई। जिले की शमशाबाद तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम वर्धा और आसपास के गांव में आधे घंटे तक ओलावृष्टि हुई।

MP में अपराधियों के घर पर चला बुलडोजरः सिंगरौली में पिता-पुत्र की कार से कुचलकर हत्या और सतना में 4 साल की मासूम से हुआ था रेप

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus