राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ कमलनाथ ने कांग्रेस कार्यालय में तिरंगा फहराया (Kamal Nath flag hoisting) किया। स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) के अवसर पर उन्होंने प्रदेशवासियों के लिए संदेश वाचन भी किया। इस दौरान उन्होंने जनता से कहा प्रदेश को सही पटरी पर लाने का संकल्प लें। साथ ही उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना भी साधा हैं।

15 अगस्त के मौके पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने कांग्रेस दफ्तर में सुबह करीब 8.30 बजे ध्वजारोहण किया। इस दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता के साथ पदाधिकारी मौजूद रहे। सीएम ने अपने संबोधन में कहा कि मैं जानता से आग्रह करता हूं कि मध्य प्रदेश को सही पटरी पर लाने का संकल्प लें, प्रदेश का भविष्य सुरक्षित रखें। हमारे नौजवान, किसान, छोटे व्यापारियों का भविष्य उज्जवल रहे।

सीएम शिवराज ने लाल परेड ग्राउंड में किया ध्वजारोहण: कहा- PM मोदी के नेतृत्व में शक्तिशाली भारत का निर्माण हुआ, मुख्यमंत्री जन आवास योजना बनाने की घोषणा

पीसीसी चीफ ने कहा कि प्रदेश में भ्रष्टाचार किसी से नहीं छिपा है। गांव-गांव, कस्बे-कस्बे, शहर-शहर में हर विभाग में भ्रष्टाचार है। आज प्रदेश की जनता भ्रष्टाचार की गवाह है। यह भ्रष्टाचार की शिकार है। आज मध्य प्रदेश की ये तस्वीर है। वहीं मीडिया के सवाल ‘अगला झंडावंदन विधानसभा में करने’ पर कहा कि यह मध्य प्रदेश की जनता तय करेगी।

परेड की सलामी के दौरान स्वास्थ्य मंत्री को आया चक्कर: मंच पर अचानक गिरे, जिला अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद भोपाल रवाना

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus