शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्य प्रदेश में मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन की तैयारी लगभग पूरी हो गई है। आज 4 अक्टूबर को वोटर लिस्ट का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। चुनाव आयोग के निर्देश पर 64 हजार 523 मतदाता केंद्रों पर बीएलओ सूची पढ़कर सुनाएंगे। जिला स्तर पर सभी मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनीतिक दलों के साथ बैठक भी होगी। अंतिम प्रकाशन की सर्टिफाइड कॉपी और एक कॉपी सीडी में भी उपलब्ध कराई जाएगी। राज्य निर्वाचन आयोग आज दोपहर 12:30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा। 6 अक्टूबर के बाद कभी भी आदर्श आचार संहिता लग सकती है।
निर्वाचन आयोग ने तेज की चुनावी तैयारी
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने सभी जिला कलेक्टर्स को निर्देश जारी किया है। मतदाता सूची के प्रकाशन से लेकर आचार संहिता लगने के बाद करने वाले कामों को लेकर निर्देश दिए है। मतदाता सूची को लेकर राजनैतिक दलों के साथ बैठक करना होगा। आदर्श आचरण संहिता लागू होते ही किसी भी सरकारी संपत्ति पर दीवार लेखन, होर्डिंग्स, बैनर, पोस्टर, पेंटिंग को हटाने की कार्रवाई 24 घंटे, सार्वजनिक स्थल के लिए 48 घंटे और निजी संपत्ति पर ऐसी ही कार्रवाई 72 घंटे के भीतर करना जरूरी होगा।
मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत इस्तेमाल हो रही सभी ईवीएम-व्हीव्हीपीएटी को आचार संहिता लागू होते ही स्ट्रांग रूम में जमा करना होगा। वोटर आईडी कार्ड वितरण कार्य की हर सप्ताह समीक्षा करना होगा। जिलों में मीडिया सर्टिफिकेशन और मॉनिटरिंग कमेटी (एमसीएमसी) का गठन करना होगा। कानून व्यवस्था और सुरक्षा की हर दिन आयोग को जानकारी देना होगा।
स्टैंडिंग कमेटी की बैठक
आज शाम 4 बजे कलेक्टर कार्यालय भोपाल के सभाकक्ष में स्टैंडिंग कमेटी की बैठक होगी। जिसमें सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के अधिकृत प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे। विधानसभा चुनाव 2023 के पहले मतदाता सूची का प्रकाशन होगा। राजनैतिक दलों को वोटर लिस्ट की जानकारी दी जाएंगी। साथ ही वोटर लिस्ट की प्रति और सीडी भी दी जाएगी।
यहां पर देख सकेंगे फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी राजन ने बताया कि 4 अक्टूबर को प्रकाशित फोटो निर्वाचक नामावली की अंतिम सूची संबंधित मतदान केंद्र और निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के कार्यालय में देखी जा सकती है। यह सूची मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के कार्यालय की वेबसाइट www.ceomadhyapradesh.nic.in पर भी उपलब्ध रहेगी। कोई भी मतदाता अपना विवरण भारत निर्वाचन आयोग के Voter Service Portal, voters.eci.gov.in पर अपनी जानकारी प्राप्त कर सकता है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक