शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज बुधवार को विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। सीएम बुरहानपुर जाएंगे। जहां वे लाडली बहना योजना की तीसरी किस्त जारी करेंगे। बुरहानपुर के बाद बालाघाट जाएंगे। जहां आउट ऑफ टर्न प्रमोशन कार्यक्रम में शिरकत करेंगे और मेडिकल कॉलेज का भूमिपूजन करेंगे। धार मुरैना भिंड मंडला के मेडिकल कॉलेज का भी भूमिपूजन करेंगे। वहीं भोपाल में ग्लोबल स्किल पार्क का लोकार्पण करेंगे। रात 9:15 बजे शिवराज कैबिनेट की बैठक होगी। जिसमें कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी मिल सकती है।

बुरहानपुर जाएंगे सीएम

सीएम शिवराज आज बुरहानपर, रतलाम जिले के जावरा दौरे पर रहेंगे। जावरा से लाडली बहना योजना की किस्त ट्रांसफर करेंगे। योजना के तहत अक्टूबर महीने की किस्त ट्रांसफर की जाएगी। बुराहनपुर में राज्य स्तरीय कार्यक्रम होगा। बहनों के खाते में इस महीने 1 हजार की बजाय ₹1250 आएंगे। कार्यक्रम में लाड़ली बहनों के आत्मनिर्भर होने और योजना‍ को लेकर उनके अनुभव भी साझा किए जाएंगे।

मुख्यमंत्री का बालाघाट दौरा

मुख्यमंत्री आज बालाघाट भी जाएंगे। जहां वे मेडिकल और लॉ कॉलेज की आधारशिला रखेंगे। साथ ही धार, मुरैना, भिंड, मंडला के मेडिकल कॉलेज का भी भूमिपूजन (ऑनलाइन) करेंगे। जिले को 131 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात देंगे। नक्सलियों को ढेर करने वाले हॉक फोर्स के 22 जांबाज जवानों को आउट ऑफ टर्न प्रमोशन देंगे।

MP Election: CM हाउस में BJP प्रत्याशियों से लिया गया फीडबैक, वरिष्ठ नेताओं ने दिए जरूरी दिशा निर्देश

CM इन कार्यक्रमों में भी करेंगे शिरकत

समत्व में वीसी के माध्यम से नीमच में 10 हजार करोड़ की लागत से 1440 मेगावाट ग्रीनको पंप स्टोरेज पावर प्लांट का भूमिपूजन प्रस्तावित है। रात 8 बजे गोविंदपुरा, भोपाल में भोपाल ग्लोबल स्किल पार्क का लोकार्पण करेंगे। 39.33 करोड़ रुपए की लागत से संभागीय आईटीआई गोविंदपुरा का लोकार्पण होगा। सीएम सीखो कमाओ योजना के अंतर्गत हितग्राहियों को प्रथम स्टाइपेंड का वितरण भी करेंगे।

शिवराज कैबिनेट की बैठक

आज सीएम शिवराज की आखरी कैबिनेट बैठक होगी। जिसमें कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगेगी। कई विभागों को और कर्मचारियों को लाभ मिल सकता है। वीआईपी रोड 8 लेन प्रोजेक्ट को मंजूरी मिल सकती है। सीएम शिवराज, मंत्रियों और अधिकारियों के साथ भोज करेंगे। कैबिनेट बैठक के बाद कभी भी आदर्श आचार संहिता लग सकती है।

शिवराज कैबिनेट में 43 प्रस्तावों पर चर्चा होगी। जिसमें 4 शहरों में नए ग्लोबल स्किल पार्क बनाने, भोपाल के कमला पार्क से सन्त हिरदाराम नगर तक 8 लेन का एलिवेटेड कॉरिडोर बनाने, सोशल इम्पैक्ट ब्रांड शुरू करने, उज्जैन के उन्हेल, बालाघाट के लामता, रायसेन के बमोरी और मंदसौर के कयामपुर को तहसील बनाने और मप्र जल निगम की नई संरचना के प्रस्ताव को मंजूरी मिल सकती है।

कैलाश विजयवर्गीय का कांग्रेस पर हमला: कहा- ‘कांग्रेस को वोट देना मतलब पाकिस्तान का समर्थन करना, वोट के लिए करती है विशेष वर्ग का समर्थन’

कौशल उन्नयन संबंधित कार्यक्रम

आज कौशल उन्नयन संबंधित कार्यक्रमों का आयोजन होगा। युवाओं के कौशल को बढ़ाने के लिए कई विकास कार्यों की शुरुआत होंगी। मुख्यमंत्री शिवराज संत शिरोमणि रविदास ग्लोबल स्किल पार्क भोपाल का लोकार्पण करेंगे। साथ ही जबलपुर, ग्वालियर, सागर और रीवा के 4 नए ग्लोबल स्किल पार्क का भी शिलान्यास होगा। मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना के तहत स्टाइपेंड भी वितरित किए जाएंगे। आई.टी., आई.टी.ई.एस., ई.एस.डी.एम. इन्वेस्टमेंट 2023 की भी लॉचिंग होगी। कार्यक्रम में आई.टी., इलेक्ट्रानिक्स और अन्य उद्योगों से जुड़े उद्योगपति शामिल होंगे।

पर्यवेक्षकों से वन टू वन चर्चा

बीजेपी का जन आशीर्वाद यात्रा को फीडबैक लिया जाएगा। इसके साथ ही लाडली बहना योजना और महिला आरक्षण को लेकर भी फीडबैक ले रहे है। प्रदेश कार्यालय में पार्टी पर्यवेक्षकों से वन टू वन चर्चा होगी। प्रदेश प्रभारी भूपेंद्र यादव, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा फीडबैक लेंगे।

बैठक के बाद आएगी कांग्रेस प्रत्याशियों की सूची!

कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में अभी अंतिम फैसला नहीं हुआ है। बताया गया कि अभी कई दौर की और बैठक होगी। 5 अक्टूबर को जन आक्रोश यात्रा का समापन है। इसके बाद फिर से मीटिंग होगी। बैठक के बाद नाम का ऐलान होगा।

स्टैंडिंग कमेटी की बैठक आज

आज शाम 4 बजे कलेक्टर कार्यालय भोपाल के सभाकक्ष में स्टैंडिंग कमेटी की बैठक होगी। जिसमें सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के अधिकृत प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे। विधानसभा चुनाव 2023 के पहले मतदाता सूची का प्रकाशन होगा। राजनैतिक दलों को वोटर लिस्ट की जानकारी दी जाएंगी। साथ ही वोटर लिस्ट की प्रति और सीडी भी दी जाएगी।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus