शिखिल ब्यौहार, भोपाल। कांग्रेस नेता राधिका खेड़ा का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, जिसमें वो रो रही हैं। इसी वीडियो में राधिका खेड़ा की आवाज आ रही है, जिसमें वो फोन पर किसी से बात करते हुए बोल रही हैं, सर ऐसा नहीं है। मैं पार्टी छोड़ के जा रही हूं। वीडियो छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के कांग्रेस भवन का है। राधिका खेड़ा का वीडियो वायरल होते ही भाजपा कांग्रेस पर हमलावर हो गई है।

मध्यप्रदेश बीजेपी के मीडिया प्रभारी आशीष ऊषा अग्रवाल ने ‘एक्स’ पर लिखा कि कांग्रेस पार्टी के ‘आचार-विचार और संस्कार’ ही महिलाओं के प्रति गैर जिम्मेदार है! 70 साल देश पर राज करने वाली कांग्रेस में जिस महिला ने 40 साल दिए हो वो आज कांग्रेस दफ्तर में फूट फूट कर रो रही है।

कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता राधिका खेड़ा और संचार विभाग अध्यक्ष सुशील आनंद के बीच विवाद, वीडियो आया सामने

छत्तीसगढ़ कांग्रेस दफ्तर के हुए दुर्व्यवहार से आहत राधिका खेड़ा, चिल्ला-चिल्ला कर सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी और सुप्रिया श्रीनेत्र से कह रही है कि “लड़की हूं,लड़ सकती हूं”। सोशल मीडिया पर ट्वीट और वायरल ऑडियो में कांग्रेस की छत्तीसगढ़ राज्य मीडिया प्रभारी व राष्ट्रीय प्रवक्ता राधिका खेड़ा के दर्द को महसूस किया जा सकता है, राधिका चीख चीख कर कह रही है कि- ‘कांग्रेस दफ्तर में मेरे साथ बदतमीजी की गई है’।

‘कांग्रेस के भीतर प्रियंका गांधी के नारे को किसी ने तो चरितार्थ किया…डरो मत राधिका बहन, कांग्रेस में व्याप्त घृणा के भाव से डटकर मुकाबला करो, आवाज उठाओ और सुप्त पड़ी कांग्रेस में महिला शक्ति के जगाओ।’

कांग्रेस नेताओं के पार्टी छोड़ने पर Congress MLA का बयान, कहा- 50 से ज्यादा उम्र के नेता कुंडली मारकर बैठे रहेंगे, तो युवा राजनीति में कैसे आएंगे

संचार विभाग के अध्यक्ष से हुई बहस

दरअसल, रायपुर में मंगलवार शाम को राधिका खेड़ा मीडियावालों को बाइट के लिए आमंत्रित किया था। बाइट देने के बाद बाद वह संचार विभाग मौजूद थीं। मीडिया के लोग बाइट लेने के बाद जा चुके थे। कुछ देर में छत्तीसगढ़ संचार विभाग अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला के कमरे के बाहर बहस होने की आवाजें आने लगी।

कांग्रेस भवन से रोते हुए बाहर निकली राधिका खेड़ा

जानकारी के मुताबिक, सुशील आनंद शुक्ला और राधिका खेड़ा के बीच कुछ-कुछ बातों को लेकर तीखी बहस होने लगी। बहस बढ़ते-बढ़ते इस कदर बढ़ गई की नौबत तू-तू, मैं-मैं और उससे आगे की आ गई थी। बताया जा रहा है कि राधिका खेड़ा कांग्रेस भवन से रोते हुए बाहर निकली और अपने होटल के लिए रवाना हो गई।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H