शब्बीर अहमद, भोपाल। भोपाल पुलिस ने एटीएम कार्ड बदलकर धोखाधड़ी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है। सायबर क्राइम ब्रांच ने गिरोह के तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरोह ने 3 साल में 500 से अधिक लोगों को अपना शिकार बनाया है। इनके निशाने पर भोले-भाले बुजुर्ग और महिलाएं रहती थी। गिरोह के सदस्य राजस्थान से आकर शहर में एटीएम फ्रॉड करने के बाद भाग जाते थे। आरोपियों से 3 मोबाइल, 61 एटीएम, 2 बाइक जब्त किया गया है।

जानकारी के मुताबिक गिरोह राजस्थान के धौलपुर से ऑपरेट होता था। सभी आरोपी राजस्थान के ही रहने वाले हैं। आरोपी बंद एटीएम मशीन के बाहर खड़े होकर लोगों को फंसने का करते इंतजार करते थे। इन लोगों ने हरियाणा, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगड, गुजरात में वारदात को अंजाम दिया है।

इसे भी पढ़ेः MP में इस साल रिकॉर्ड एडमिशनः 6 लाख छात्रों ने कॉलेजों में लिया प्रवेश, इसमें 75 फीसदी सरकारी महाविद्यालयों में

इस तरह आए गिरफ्त में
पिछले दिनों कोलार निवासी के साथ एटीएम बदलकर डेढ़ लाख रुपए की धोखाधड़ी हुई थी। पीड़ित ने इसकी शिकायत थाने में की थी। मामला सायबर से जुड़ा होने के कारण केस को सायबर क्राइम ब्रांच को सौंप दिया गया था। सायर क्राइम ने जांच शुरू की तो मामला परत दर परत खुलते गया। पुलिस ने गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों से पूछताछ में और खुलासे होने की उम्मीद है।

इसे भी पढ़ेः MP में कोयला संकटः सिर्फ 3 से 4 दिन का बचा है कोयला, त्यौहारी सीजन में बढ़ सकती है बिजली समस्या