सदफ हामिद, भोपाल। मध्य प्रदेश में सरकार वैक्सीनेशन के लिए जनता को जागरुक करने के लिए अनेक प्रयास कर रही है. ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों का टीकाकरण हो सके. लेकिन वैक्सीन को लेकर अफवाहों का बाजार भी गर्म है, जिसका असर टीकाकरण पर भी पड़ रहा है. ऐसी अफवाहों से निपटने के लिए सरकार ने कड़ा रुख अख्तियार कर लिया है. प्रदेश में कोरोना वैक्सीन के संबंध में गलत जानकारी देने वालों के खिलाफ अब भोपाल पुलिस कार्रवाई करेगी.
साइबर क्राइम ने एडवाइज़री जारी कर कहा है कि कोरोना वैक्सीन संबंधी ऐसी कोई भी अफवाह को सोशल मीडिया और इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से प्रसारित न करें, जिससे आमजनों में डर का माहौल पैदा हो. ऐसा करने वालों के खिलाफ 188,153ए, 153बी, आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 54 और आईटी एक्ट की धाराओं 67 व 66एफ के तहत मामला दर्ज किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें ः जेल में बंद ठेला वालों के परिवार से मिले विधायक, कहा- रिहा नहीं किये तो करेंगे आंदोलन
भोपाल साइबर क्राइम ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि कोई भी जानकारी प्राप्त होने पर उसको तत्काल फारवर्ड न करें. पहले जानकारी को ध्यान से पढ़ें, मैसेज में दिए गए तथ्यों को अन्य माध्यम से चेक करें. उसके बाद सही पाए जाने पर ही फारवर्ड करें. भोपाल साउथ एसपी साईं कृष्णा एस थोटा ने बताया की हाल ही में इस तरह के मामले सामने आए हैं जिसमें वैक्सीनेशन को लेकर भ्रामक जानकारी फैलाई गई है. इस तरह की झूठी जानकारी को रोकने के लिए एडवाइज़री जारी की गई है.
इसे भी पढ़ें ः हादसे का इंतजार! यहां 3 हजार लोगों की जिंदगी खतरे में, 33 साल पुरानी बिल्डिंग जर्जर घोषित, नहीं हुई शिफ्टिंग
हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक