राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्यप्रदेश के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) का NIA की छापेमारी को लेकर बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश को नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (National Investigation Agency) की कार्रवाई की कोई जानकारी नहीं है। नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मेरी जानकारी में ऐसा कुछ नहीं है। हमें किसी तरह की कार्रवाई की जानकारी नहीं है।

दरअसल, देश में प्रतिबंधित पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (Popular Front of India) पर नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (National Investigation Agency) ने एक बार फिर एक्शन लिया है। एनआईए ने पीएफआई (PFI) के मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh), उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) और बिहार (Bihar) समेत कई राज्यों में 17 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की है। बताया जा रहा है कि पीएफआई के फिर से एक्टिव होने की खबर है, ओवर ग्राउंड वर्कर एक बार फिर देश विरोधी गतिविधियों में सक्रिय हो रहे हैं।

Big Breaking: देशभर में NIA की छापेमारी, PFI के खिलाफ MP, UP, बिहार समेत 17 ठिकानों पर मारा छापा

सूत्रों के मुताबिक, संगठन ने अपने कार्यकर्ताओं को दोबारा संगठित और मजबूत करने का काम शुरू कर दिया है, जिसे लेकर NIA ने छापा मारा है। सऊदी अरब से PFI को हवा दी जा रही है। बिहार से मिली रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की गई है। बिहार से इरशाद नाम के शख्स की गिरफ्तारी हुई थी। इरशाद की निशानदेही पर कार्रवाई की गई है। इरशाद के बताए इनपुट पहले तलाशे गए। बिहार के मोतिहारी और दरभंगा में एनआईए ने रेड मारी है। मध्यप्रदेश के निमाड़ (Nimar) में भी छापेमारी की खबर है।

Cheetah ओबान की आजादी खत्म: कूनो के बाड़े में किया बंद, बार-बार लांघ रहा था जंगल की सीमा

दिग्विजय सिंह न किसी के भाई न किसी की जान- गृहमंत्री

नरोत्त मिश्रा ने पूर्व सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) के पत्थरबाजी वाले बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह न किसी के भाई हैं न किसी की जान हैं। पुलिस, कानून, संविधान सब पर सवाल उठा रहे हैं। पाकिस्तान (Pakistan) में हो रहे हाहाकार से परेशान हैं।

नरोत्त मिश्रा ने कहा- सभी की सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि प्रदेश में सभी की जान माल की सुरक्षा की हमारी जिम्मेदारी है। विदिशा एसपी को सिरोंज विधायक की चिंता निवारण के लिए निर्देश दिए हैं।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus