शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी में जमीन सोना बनने लगी है। अगर आप यहां अपना आशियाना बनाने की सोच रहे तो आपको बता दें कि अब यह आपको काफी महंगा पड़ जाएगा। भोपाल में जमीन खरीदी तो महंगा होगा ही, साथ ही रियल एस्टेट प्रोजेक्ट की लागत में भी इजाफा होने से इसकी कीमत बढ़ेगी। दरअसल, प्रशासन ने एक बार फिर कलेक्टर गाइडलाइन में इजाफा करने की तैयारी कर ली है। इससे राजधानी की 1443 लोकेशन पर 5 से 95 फीसदी तक जमीनों की दरें बढ़ जाएंगी।
हर बार की तरह इस बार फिर दरों में इजाफा के विरोध में बुलाई गई दावा-आपत्तियों को जिला मूल्यांकन समिति ने खारिज कर दिया। साथ ही प्रस्ताव को पंजीयन विभाग को भेज दिया गया है। केंद्रीय मूल्यांकन समिति की मोहर के बाद नई दरें एक अप्रैल से लागू की जाएंगी। उधर, रियल एस्टेट सेक्टर के सबसे बड़े संगठन क्रेडाई के पदाधिकारियों ने इसका विरोध किया। प्रवक्ता मनोज मीक ने बताया कि नई दरों को लेकर बुलाई गई दावा-आपत्तियों को गंभीरता से नहीं लिया जाता। यह प्रक्रिया सिर्फ खानापूर्ति के लिए रह गई है।
इन स्थानों पर 20 से लेकर 95 फीसदी तक बढ़ोतरी
कटारा, बावड़िया, विद्या नगर, अयोध्या नगर, मिसरोद, खजूरी कलां, गुरु नानक पुरा, कोलुआ कलां।
– इन स्थान पर सबसे ज्यादा 95 फीसदी बढ़ोतरी।
विद्या नगर और कोरल वुड रोड।
– गुलमोहर से आकृति इको सिटी तक मुख्य मार्ग पर 60 प्रतिशत की वृद्धि।
– कान्हा गृह निर्माण सहकारी समिति विशिष्ट ग्राम मिसरोद में 55 प्रतिशत की वृद्धि।
– अहिंसा विहार के सभी फेस एवं सेक्टर में 50 की बढ़ोतरी।
– खजूरी कलां सड़क से अंदर 55 प्रतिशत।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक