अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh Weather Update) में एक बार फिर मौसम ने यू टर्न लिया है। आज भी राजधानी भोपाल समेत कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। भोपाल, सीहोर, रायसेन, विदिशा, दमोह, छतरपुर में हल्की बारिश, तेज हवा और ओले गिरने की संभावना है।

प्रदेश के शाजापुर, सागर, नर्मदापुरम, टीकमगढ़, पन्ना, सतना, कटनी, रीवा, जबलपुर में गरज चमक के साथ हल्की बारिश होने के आसार है। वहीं राजगढ़, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, निवाड़ी, अशोकनगर में भी बूंदाबांदी हो सकती है। राजधानी भोपाल में कल देर रात भी गरज चमक के साथ हल्की बारिश का दौर जारी रहा। कई जगहों पर मौसम बदलने के कारण तापमान में गिरावट आई है।

MP CORONA UPDATE: पिछले 24 घंटे में 32 नए केस, एक्टिव मरीजों की संख्या 200 के पार, वैक्सीनेटेड लोगों पर भी मंडरा रहा कोरोना का खतरा

मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी राजस्थान में चक्रवाती हवाओं और केरल से मध्य महाराष्ट्र तक कम दबाव की रेखा होने से मध्य प्रदेश में नमी है। तेज हवाएं चल रही हैं और ओलावृष्टि व बारिश हो रही है। एक दिन बाद मौसम साफ होने की उम्मीद जताई है।

MP में आपत्तिजनक वेब सीरीज पर लगेगा प्रतिबंध: CM शिवराज देवकीनंदन ठाकुर के प्रवचन में हुए शामिल, कहा- युवा पीढ़ी संस्कृति से विमुख हो रही, नशे पर नियंत्रण के पूरे प्रयास किए जाएंगे

MP में अप्रैल में बीते 9 साल से नहीं हुई बारिश

मध्य प्रदेश में अप्रैल में पिछले 9 सालों में बारिश नहीं हुई है। आखिरी बार इन तारीखों के आस-पास 2014 में बारिश हुई थी। इस साल शुरुआती अप्रैल में गर्मी पड़ने का रिकॉर्ड टूटा है। लगातार बदलते मौसम को लेकर वैज्ञानिकों ने बताया कि आज और कल भी बारिश होगी। कल के बाद एक हफ्ते का ब्रेक लगेगा। 15 अप्रैल के आसपास फिर कई जगहों पर वर्षा होगी। अप्रैल में पारा 40 डिग्री के करीब पहुंचता है, इस बार बदलते मौसम के चलते पारा लुढ़का है। हिमालय में ज्यादा बर्फबारी होने के चलते मौसम में बदलाव और नमी आई है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus