सदफ हामिद, भोपाल। कोरोना का संक्रमण घटने के साथ ही राजधानी भोपाल आज से पूरी अनलॉक हो जाएगी। शहर के कपड़ा दुकानें, सेलून सहित सभी बाजार खोले जाएंगे। शॉपिंग माल, स्वीमिंग पूल, सिनेमाघर बंद रहेंगे। सामाजिक आयोजन, राजनीतिक धरना-प्रदर्शन पर रोक जारी रहेगी।

यह भी पढ़ें ः प्रदेश की 50 हजार नर्सें काली पट्टी लगाकर आज से करेंगी काम, यह है वजह

आज से बाजारों को खोलने की अनुमति देने के साथ ही प्रशासन ने व्यापारियों को कोविड नियमों का सख्ती से पालन किये जाने का निर्देश दिया है। बाजारों में कोविड प्रोटोकॉल का पालन हो रहा है या नहीं इसकी मॉनिटरिंग के लिए 118 टीमों का गठन किया गया है।

इसे भी पढ़ें ः कांग्रेस में मची अंतर्कलह पर पूर्व नेता प्रतिपक्ष ने कार्यकर्ताओं से की अपील, कहा- जल्दबाजी में न दें कोई प्रतिक्रिया

इन टीमों में नगर निगम जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के अधिकारी कर्मचारी शामिल हैं। जो बाजारों में घूम-घूमकर यह सुनिश्चित करेगा की नियमों का उल्लंघन न हो। अगर कोई व्यापारी कोविड नियमों का उल्लंघन करता है तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें