Bhubaneswar Air Pollution Restrictions: भुवनेश्वर. हवा की गुणवत्ता लगातार खराब होने को देखते हुए ओडिशा सरकार ने मंगलवार को भुवनेश्वर और कटक शहरों के लिए प्रदूषण नियंत्रण के सख्त उपायों का ऐलान किया है. इसमें निर्माण कार्य और वाहनों की आवाजाही पर पाबंदियां शामिल हैं.
Also Read This: ओडिशा की राजनीति में नया मोड़: राष्ट्रीय युवा दिवस पर मोहम्मद मोकिम करेंगे नई पार्टी का ऐलान

अधिकारियों के मुताबिक, सभी सरकारी और निजी निर्माण कार्य रोज शाम 6 बजे से सुबह 10 बजे तक बंद रहेंगे. नियमों का सही तरीके से पालन हो, इसके लिए विस्तृत स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर जारी किए गए हैं. जिला कलेक्टरों को इन पाबंदियों को जमीन पर सख्ती से लागू करने के निर्देश दिए गए हैं.
Also Read This: पुरी हाईवे पर दर्दनाक हादसा, बस की टक्कर से स्कूटी सवार दो महिलाओं की मौत, पत्रकार भी शामिल
वन, पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन मंत्री गणेश राम सिंहखुंटिया ने बताया कि यह फैसला शहरी इलाकों में बढ़ते प्रदूषण स्तर को कम करने के लिए लिया गया है. उन्होंने कहा कि शाम और रात के समय निर्माण कार्य पर रोक लगाने का मकसद धूल और पार्टिकुलेट मैटर को कम करना है, जो इन घंटों में हवा की गुणवत्ता को ज्यादा खराब करते हैं.
सरकार ने सड़क किनारे ढाबों और खाने-पीने की दुकानों में कचरा जलाने और कोयले के इस्तेमाल पर पूरी तरह रोक लगा दी है. रात के समय भारी वाहनों की आवाजाही पर भी पाबंदी लगाई गई है. पुलिस और क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय के अधिकारियों को शहर की सीमा में ट्रकों के प्रवेश पर सख्ती से रोक लगाने के निर्देश दिए गए हैं.
Also Read This: देवगढ़ : तस्करों ने पुलिस वैन को टक्कर मारकर भागने की कोशिश की, पुलिस ने धर दबोचा और पकड़ा 106 किलो गांजा
धूल प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए नेशनल हाईवे पर दिन में तीन बार पानी का छिड़काव किया जाएगा. नगर निगम क्षेत्र में तोड़फोड़ और मलबे से जुड़े सभी कार्यों पर भी रोक लगा दी गई है.
मंत्री ने नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि ये कदम भुवनेश्वर और कटक में बढ़ते प्रदूषण के बीच लोगों के स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए उठाए गए हैं.
Also Read This: युवक से 18 लाख रुपये की साइबर ठगी, खुद को बताया था बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री का खास
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें


