भुवनेश्वर : इंफोसिटी पुलिस भुवनेश्वर में हाई प्रोफाइल ठगी करने वाले दंपत्ति को रिमांड पर लेकर उनके तौर-तरीकों के बारे में और जानकारी हासिल करेगी। इस दंपत्ति ने भुवनेश्वर में कई वीवीआईपी को ठगा है।
दंपत्ति की पहचान अनिल मोहंती और हंसिता अभिलिप्सा के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि हंसिता खुद को प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव पीके मिश्रा की बेटी बताती थी और अनिल उसका पति (दामाद) है। वे भुवनेश्वर में महंगे अपार्टमेंट में रहते थे और आलीशान कारों में चलते थे। उनके निशाने पर बड़े-बड़े उद्योगपति और बड़े व्यवसायी होते थे।
वे वीवीआईपी को उनकी फोटो दिखाकर लूटते थे। जांच में पता चला कि अनिल मोहंती की तीन कंपनियां हैं। इसलिए कमिश्नरेट पुलिस यह पता लगा रही है कि यह किस तरह का कारोबार है और किसके साथ उसका वित्तीय लेन-देन है। हंसिता का घर कालाहांडी में था, लेकिन वह काफी समय से भुवनेश्वर में रह रही थी।

पुलिस को उनके मोबाइल फोन और अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज मिले हैं। पुलिस उनके कॉल डिटेल रिकॉर्ड की जांच कर रही है। राजधानी में ठगी का जाल कब से फैलाया? इस गिरोह के पीछे और कौन लोग हैं, इसकी जांच की जा रही है। राजधानी ओडिशा में कई लोगों से ठगी करने के आरोप में हाई प्रोफाइल ठग दंपत्ति को गिरफ्तार किया गया है। दंपत्ति के खिलाफ इंफोसिटी पुलिस स्टेशन में धारा 329(3), 319(2), 318(4), 62, 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है।
- Today’s Top News : पहले दिन 19464 क्विंटल धान की खरीदी, राष्ट्रपति मुर्मू 20 को आएंगी छत्तीसगढ़, 14 दिनों की न्यायिक रिमांड पर कथावाचक, सीएम ने बिलासपुर को दी करोड़ों की सौगात, प्रदेशभर में मनाया गया जनजातीय गौरव दिवस, धान खरीदी में लगे कर्मचारियों पर एस्मा लागू, करणी सेना अध्यक्ष पर FIR दर्ज…समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें
- यौन शोषण, इंटरनेट पर किया अश्लील फोटो वायरल और फिर 1 करोड़ की डिमांड… ‘सनकी आशिक’ के जाल में फंसी फिल्म एक्ट्रेस ; आरोपी गिरफ्तार
- शंकर अस्पताल की लापरवाही का काला सच! 30,000 एडवांस लेकर किया प्रसूता का ऑपरेशन, जन्म के बाद मां की मौत
- रोहिणी आचार्य मामले को लेकर बोलीं बीजेपी, कहा- परिवार में दरार पड़ रही है, तो यह ठीक नहीं
- तुम्हारे हाथ नहीं कांपे? निर्दयी मां ने 4 साल की बच्ची का गला घोंटा, इस बात से थी नाराज
