भुवनेश्वर : इंफोसिटी पुलिस भुवनेश्वर में हाई प्रोफाइल ठगी करने वाले दंपत्ति को रिमांड पर लेकर उनके तौर-तरीकों के बारे में और जानकारी हासिल करेगी। इस दंपत्ति ने भुवनेश्वर में कई वीवीआईपी को ठगा है।
दंपत्ति की पहचान अनिल मोहंती और हंसिता अभिलिप्सा के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि हंसिता खुद को प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव पीके मिश्रा की बेटी बताती थी और अनिल उसका पति (दामाद) है। वे भुवनेश्वर में महंगे अपार्टमेंट में रहते थे और आलीशान कारों में चलते थे। उनके निशाने पर बड़े-बड़े उद्योगपति और बड़े व्यवसायी होते थे।
वे वीवीआईपी को उनकी फोटो दिखाकर लूटते थे। जांच में पता चला कि अनिल मोहंती की तीन कंपनियां हैं। इसलिए कमिश्नरेट पुलिस यह पता लगा रही है कि यह किस तरह का कारोबार है और किसके साथ उसका वित्तीय लेन-देन है। हंसिता का घर कालाहांडी में था, लेकिन वह काफी समय से भुवनेश्वर में रह रही थी।

पुलिस को उनके मोबाइल फोन और अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज मिले हैं। पुलिस उनके कॉल डिटेल रिकॉर्ड की जांच कर रही है। राजधानी में ठगी का जाल कब से फैलाया? इस गिरोह के पीछे और कौन लोग हैं, इसकी जांच की जा रही है। राजधानी ओडिशा में कई लोगों से ठगी करने के आरोप में हाई प्रोफाइल ठग दंपत्ति को गिरफ्तार किया गया है। दंपत्ति के खिलाफ इंफोसिटी पुलिस स्टेशन में धारा 329(3), 319(2), 318(4), 62, 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है।
- वो थे माउंटेन मैन मांझी, यहां पूरा गांव बन गया ब्रिज मैन, जुगाड़ू तकनीक से आदिवासियों ने बनाया देसी पुल
- Vidisha News: नपा कर्मचारी ने परिजनों समेत खुद को घर में किया कैद, अनहोनी की आशंका पर पहुंची पुलिस, बताई हैरान कर देने वाली वजह
- बाढ़ पर ‘बाबा’ की नजरः 17 जिलों में जल का जलजला, CM योगी की टीम-11 हुई एक्टिव, प्रभावित इलाकों का मुआयना कर इन जगहों पर मंत्री काटेंगे रात…
- तेजस्वी यादव को चुनाव आयोग का नोटिस, वोटर आईडी विवाद पर घमासान तेज
- सरपंच और उसकी दो पत्नियों की दबंगई! महिलाकर्मी के साथ की मारपीट, गंदी-गंदी गालियां भी दी, थाने पहुंचा मामला