भुवनेश्वर : इंफोसिटी पुलिस भुवनेश्वर में हाई प्रोफाइल ठगी करने वाले दंपत्ति को रिमांड पर लेकर उनके तौर-तरीकों के बारे में और जानकारी हासिल करेगी। इस दंपत्ति ने भुवनेश्वर में कई वीवीआईपी को ठगा है।
दंपत्ति की पहचान अनिल मोहंती और हंसिता अभिलिप्सा के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि हंसिता खुद को प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव पीके मिश्रा की बेटी बताती थी और अनिल उसका पति (दामाद) है। वे भुवनेश्वर में महंगे अपार्टमेंट में रहते थे और आलीशान कारों में चलते थे। उनके निशाने पर बड़े-बड़े उद्योगपति और बड़े व्यवसायी होते थे।
वे वीवीआईपी को उनकी फोटो दिखाकर लूटते थे। जांच में पता चला कि अनिल मोहंती की तीन कंपनियां हैं। इसलिए कमिश्नरेट पुलिस यह पता लगा रही है कि यह किस तरह का कारोबार है और किसके साथ उसका वित्तीय लेन-देन है। हंसिता का घर कालाहांडी में था, लेकिन वह काफी समय से भुवनेश्वर में रह रही थी।

पुलिस को उनके मोबाइल फोन और अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज मिले हैं। पुलिस उनके कॉल डिटेल रिकॉर्ड की जांच कर रही है। राजधानी में ठगी का जाल कब से फैलाया? इस गिरोह के पीछे और कौन लोग हैं, इसकी जांच की जा रही है। राजधानी ओडिशा में कई लोगों से ठगी करने के आरोप में हाई प्रोफाइल ठग दंपत्ति को गिरफ्तार किया गया है। दंपत्ति के खिलाफ इंफोसिटी पुलिस स्टेशन में धारा 329(3), 319(2), 318(4), 62, 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है।
- लाखों की ठगी के चार आरोपी इंदौर से गिरफ्तार : सॉफ्टवेयर इंजीनियर निकला मुख्य आरोपी, दोस्तों के साथ मिलकर लोगों से की ठगी, जानिए कैसे वारदात को देता था अंजाम
- जापान में वर्ल्ड एक्सपो 2025 के पहले ही दिन छत्तीसगढ़ पैवेलियन में उमड़ी रौनक, 22 हजार से अधिक दर्शकों ने किया अवलोकन
- दिल्ली में अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारियों के सम्मेलन में शामिल हुए विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, भारत लोकतंत्र की जननी विषय पर रखे विचार
- बिहार में भीषण सड़क हादसा, बाइक सवार पति-पत्नी और साली की दर्दनाक मौत, बीच सड़क पर मचा हाहाकार
- किसान से ‘हेरा फेरी’, 2 घंटे में 70 लाख का झांसा देकर ऐंठे 50 लाख रुपए, 2 ठग गिरफ्तार