अहमदाबाद। मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के अचानक इस्तीफा देने के बाद गुजरात की राजनीति में मची हलचल सोमवार को दोपहर 2.20 बजे भूपेंद्र पटेल के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेने के साथ थम जाएगी. शपथ ग्रहण समारोह में गृह मंत्री अमित शाह के साथ शिवराज सिंह चौहान, कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीआर बोम्मई के शामिल होने की उम्मीद है.

गुजरात में रविवार का दिन हलचल से भरा रहा. भाजपा के केंद्रीय पर्यवेक्षकों नरेंद्र सिंह तोमर और प्रहलाद जोशी की उपस्थिति में विधायक दल की बैठक में घाटलोदिया के विधायक भूपेंद्र बघेल को अपना नेता चुना था. अचानक भूपेंद्र बघेल का नाम सामने आने से न केवल गुजरात की राजनीति की समझ रखने वाले बल्कि गुजरात की जनता के लिए भी किसी आश्चर्य से कम नहीं रहा.

विधायक दल के नेता चुने जाने के बाद भूपेंद्र पटेल ने निवृत्तमान मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और विधायक दल के प्रतिनिधि मंडल के साथ राज्यपाल आचार्य देवव्रत से मुलाकात की. विधायक दल का पत्र सौंपा. इसके बाद राज्यपाल ने उन्हें मुख्यमंत्री पद के शपथ के लिए आमंत्रित किया. तय कार्यक्रम के अनुसार सोमवार को दोपहर 2.20 बजे राजभवन में सादे समारोह में भूपेंद्र पटेल गुजरात के 17वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे.

इसे भी पढ़ें : 13 सितंबर का राशिफल : इस राशि के जातकों को आज उतावलेपन से बचना होगा, जानिए आपकी राशि में क्या है खास ?

अहमदाबाद की तमाम औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद भूपेंद्र पटेल रात को अपने निर्वाचन क्षेत्र घाटलोदिया पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. परिवार की भी भूपेंद्र पटेल के मुख्यमंत्री चुने जाने से गदगद है. भूपेंद्र पटेल की पत्नी हेतल पटेल ने कहा कि घर में दिवाली जैसा माहौल है. परिवार और आस-पड़ोस के सब लोग बहुत खुश हैं. जिस तरह से वो काम करते थे उससे हमें लगता था कि उनको पार्टी कोई बड़ी ज़िम्मेदारी देंगी, लेकिन हमें मुख्यमंत्री पद की उम्मीद नहीं थी.

भाजपा विधायक दल के नेता चुने जाने के बाद मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेने से पहले भूपेंद्र पटेल ने सोमवार सुबह साईं मंदिर के बाद स्वामी नारायण मंदिर में दर्शन किए. इसके बाद गौ सेवा भी की.

नितिन पटेल को साधने में रहे सफल

मेहसाणा में पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल ने मुख्यमंत्री पद की दौड़ में आगे रहने के बाद भी मुख्यमंत्री नहीं बन पाने का अपना दर्द बयां किया था. नितिन पटेल की नाराजगी की बात सुनने के बाद भूपेंद्र पटेल ने उनके घर जाकर मुलाकात की. इसके बाद नितिन पटेल ने भूपेंद्र पटेल के मुख्यमंत्री बनने पर खुशी जताते हुए कहा कि 30 साल में पार्टी में अहद पदों पर रहा. पार्टी ने मुझे बहुत कुछ दिया है.