रायपुर। 

”मूणत जी आप तो चुनौती ना ही दो. आपकी चुनौती किसी काम की नहीं. इसी सदन में आपने कहा था कि रायपुर नगर निगम का चुनाव हार गए तो मूंछें मुड़वा देंगे लेकिन आज तक नहीं मुड़ाए.”

 

 

 

 

सदन में भूपेश बघेल ने ये बयान दिया तो मंत्री राजेश मूणत झेंप गए. दरअसल, अपने चिरपरिचत अंदाज़ में पीडब्ल्यूडी मंत्री राजेश मूणत ने भूपेश बघेल को टोका था. भूपेश विधानसभा में अपना भाषण दे रहे थे. किसानों के आंदोलन पर बोलते हुए उन्होंने दावा किया कि राजनांदगांव की सड़कों पर हज़ारों की संख्या में किसान सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतर आए थे. इस पर राजेश राजेश मूणत खड़े हो गए और कहा कि किसान सरकार के साथ हैं और वे चुनौती देते हैं. उन्होंने कहा कि भूपेश चाहें तो अपने ज़िलाध्यक्ष से पूछ लें कि राजनांदगांव में मुख्यमंत्री की रैली में 70 हज़ार लोग जुटे हैं.

इस बात पर पहले भूपेश ने राजेश मूणत की ओर देखा मुस्कुराए और कहा कि राजेश जी की चुनौती किसी काम की नही. उन्होंने इसी सदन में कहा था कि रायपुर नगर निगम चुनाव हार गए तो मैं मूंछ उड़ा दूंगा. अब तक नहीं उड़ाये. इस पर विधानसभा में सब हंसने लगे.

भूपेश ने आगे कहा कि हमारे नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंह देव ने कहा था कि सरगुजा में हार गए तो सिर के बाल मुड़वा लूंगा. और वे अपनी ज़ुबान पर कायम रहे. हल्के फुल्के अंदाज़ में पक्ष और विपक्ष का एक दूसरे पर हमला यहीं नहीं थमा.

टीएस बाबा को प्रेम प्रकाश पांडेय ने कहा बच्चा बाबा

ऐसा ही एक मौका बाबा वाले प्रसंग में सामने आया. बात फलाहारी बाबा और कंबल बाबा की हुई तो सत्यनारायण शर्मा ने कहा कि रमन सिंह को बाबा नहीं बुलवाना चाहिए. उनका इशारा चाऊर वाले बाब की ओर था. इस पर मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा कि आपके यहां भी एक बाबा हैं. सरगुजा वाले बाबा. इस पर टीएस सिंहदेव खड़े हुए और बताया कि उन्होंने जब से होश संभाला है तब से लोग उन्हें बाबा कहते हैं. मौके को ताड़ते हुए प्रेम प्रकाश पांडेय खड़े हुए. उन्होंने टीएस सिंहदेव को नया नाम दे दिया. ‘बच्चा बाबा’. इस पर सभी हंसने लगे. पांडेय यहीं नहीं रुके. उन्होंने कई बार अपने संबोधन में टीएस सिंहदेव को बच्चा बाबा कहकर संबोधित किया.