रायपुर- कांग्रेस के समर्थकों के लिये अच्छी खबर है. पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल और नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव के बीच की दूरियां आज खत्म होती नजर आ रही है.आज ये दोनों वरिष्ठ नेता एक ही वाहन से प्रदेश प्रभारी पी.एल.पुनिया के साथ जगदलपुर से रायपुर लौटे,जो कि सियासी जगत में शाम से चर्चा का विषय बना हुआ है. दरअसल एक ऑडियो सीडी के सामने आने के बाद से इन दोनों नेताओं के बीच आपसी खींचतान की बातें सामने आ रही थी.इसके बाद टिकट वितरण के दौरान हुए आपसी खींचतान से इन दोनों नेताओं के बीच की दूरी और बढ़ गई थी. इन दोनों नेताओं के बीच बढ़ रही दूरी मीडिया की सुर्खियां भी बनीं और इस पर भाजपा की ओर से चुटकी भी ली जा रही थी. लेकिन अब कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के हस्तक्षेप के बाद भूपेश और टी.एस के बीच सुलह की बातें सामने आई है,जो कि कांग्रेसी खेमे के लिये राहत भरी खबर है.
कांग्रेस से जुड़े एक विश्वसनीय सूत्र ने बताया कि इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मध्यप्रदेश में भी इसी तरह पहल करते हुए वहां के वरिष्ठ नेताओं के बीच मतभेद को खत्म कराया था. अपने दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे से लौटते समय राहुल ने यहां भी इस फार्मूले को अपनाया और प्रदेश प्रभारी पी.एल.पुनिया के साथ दोनों वरिष्ठ नेताओं को एक ही वाहन से जगदलपुर से रायपुर रवाना करा दिया. बताया जा रहा है कि लंबे अंतराल के बाद दोनों नेताओं ने यात्रा के दौरान चुनावी तैयारियों से लेकर दूसरी बातें भी खुल कर एक दूसरे से शेयर की और अपने पुराने गिले शिकवों को एक तरह से मिटा दिया.
इस बारे में लल्लूराम डॉट कॉम ने जब भूपेश बघेल से प्रतिक्रिया ली,तो उनका कहना था कि टी.एस.सिंहदेव के साथ उनके न कभी मतभेद थे और न ही मनभेद. भूपेश ने कहा कि इस तरह की खबरों को सत्ताधारी दल ने प्रायोजित किया और हमारे बीच में मतभेद पैदा करने की असफल कोशिश की. उन्होंने कहा कि जब हम भाजपा की असफलता पर सवाल उठाते थे,तो वे बजाय उत्तर देने के हमारे आपसी मतभेद की मनगढंत बातें करने लगते थे. भूपेश ने कहा कि भाजपा की सभी कोशिश नाकामयाब रही और जिस तरह से जनता का उत्साह दिख रहा है,उससे साफ है कि हम भारी बहुमत से छत्तीसगढ़ में सरकार बनाने जा रहें हैं.