रायपुर. भाजपा स्टार प्रचारक व केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह द्वारा दिए गए बयान में अजीत जोगी को मित्र बताया था, जिस पर अब राजनीतिक बयानबाजी शुरु हो गई है. पीसीसी चीफ भूपेश बघेल ने बीजेपी और जोगी कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि हम तो पहले ही कहते थे जोगी भाजपा का मित्र है और राजनाथ सिंह ने इसकी पुष्टि भी कर दी है. अब छत्तीसगढ़ की मतदाता ठीक से समझ लें कि जोगी कांग्रेस को वोट देने का मतलब, भाजपा को वोट देना होगा.

ये कहा पोस्ट में…

”हम तो पहले ही कहते थे जोगी भाजपा का मित्र है। आज राजनाथ सिंह ने इसकी पुष्टि भी कर दी है. छत्तीसगढ़ के मतदाता ठीक से समझ लें कि छजका को वोट देने का मतलब, भाजपा को वोट देना। ”

 

राजनाथ सिंह का बयान

बता दें कि राजनाथ सिंह बुधवार को चुनावी प्रचार- प्रसार करने मरवाही पहुंचे हुए थे, जहां उन्होंने अजीत जोगी पर चुटकी लेते हुए कहा था कि अजीत जोगी हमारे मित्र हैं. उन्हें राजनीति ही करनी थी, तो बीजेपी में आ जाते जबरन परेशान हो रहे हैं. उन्होंने नई पार्टी बनाई है वह कांग्रेस की बी टीम है.

अजीत जोगी का पहलटवार

जिस पर अजीत जोगी ने पहलटवार करते हुए कहा था कि अगर मित्रता होती तो आज केंद्रीय गृह मंत्री को मेरे विधानसभा क्षेत्र में आकर मुझे वोट नहीं देनी की अपील नहीं करनी पड़ती. कौन परेशान हो रहा है वो तो सारा देश देख रहा है.