रुपेश गुप्ता, रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किसानों के लिए आज विधानसभा से बड़ा ऐलान किया है. बघेल ने कहा है कि पूरे प्रदेश में उन किसानों के धान खरीदे जाएंगे, जिनका टोकन कट चुका है. बघेल ने विधानसभा में किसानों की बड़ी मांग पूरी करते हुए  बताया कि सचिव स्तर के अधिकारी हर ज़िले में जाएंगे. उसके बाद जिन किसानों का टोकन कटा है, उनका परीक्षण करने के बाद उनसे धान खरीदा जाएगा. माना जा रहा है कि भूपेश बघेल के इस फैसले में चार मंत्रियों मोहम्मद अकबर, रविंद्र चौबे, अमरजीत भगत और डॉक्टर प्रेम साय सिंह की भी अहम भूमिका रही है.

देखिए वीडियो

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=eV0DiO-AO5E[/embedyt]

भाजपा ने भी इस फैसला का स्वागत किया है. नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने इसे किसानों की जीत बताया है. इससे पहले राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद देते हुए मुख्यमंत्री ने भाजपा की जमकर खिंचाई की. उन्होंने कहा कि भाजपा किसानों के मसले पर घड़ियाली आंसू बहा रही है. उन्होंने बताया कि भाजपा शासनकाल में कितने किसान रजिस्ट्रेशन कराते थे और कितने किसान धान बेचते थे. उन्होंने कहा कि रमन सिंह के राज में 5 -5 लाख किसानों से धान की खरीदी नहीं होती थी.

गौरतलब है कि 20 तारीख को प्रदेश में धान खऱीदी की प्रक्रिया पूरी कर ली गई थी. ये प्रक्रिया 1 दिसंबर से शुरु हुई थी. इस साल भूपेश सरकार ने धान खऱीदी के सारे रिकार्ड तोड़ते हुए 83 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी की. लेकिन बेमौसम बारिश और बारदाने की कमी के चलते कई जगहों पर धान खरीदी की प्रक्रिया प्रभावित हुई थी. कवर्धा और केसकाल समेत प्रदेश के कई हिस्से में धान खरीदी की मियाद और बढ़ाने की मांग करके चक्का जाम भी हुआ था.

बताया जाता है कि मुख्यमंत्री के अमेरिका से लौटने के बाद मंत्रियों ने हालात से अवगत कराया. सूत्र बताते हैं कि मंत्रियों के साथ मंत्रणा में सीएम इस बात पर सहमत हो गये कि जिन किसानों के टोकन कटे हैं, उनसे धान की खरीदी होगी. विधायक दल की बैठक में विधायकों ने भी जब इस बात को उठाया तो मुख्यमंत्री ने इसकी जानकारी दे दी. लेकिन इसका ऐलान वो विधानसभा में करने वाले थे.

सूत्र बताते हैं कि इसी वजह से सत्ता पक्ष भी धान के मसले पर स्थगन पर चर्चा कराने के लिए सहमत था. विधानसभा में पहले ही दिन विपक्ष ने इस पर स्थगन प्रस्ताव दिया लेकिन जब चर्चा की बारी आई तो भाजपा गायब हो गई. इसके बाद सीएम की के बोलने की बारी आई तो उन्होंने इसका ऐलान कर दिया.