रायपुर/जशपुर। झारखंड के विधानसभा चुनाव में दूसरे चरण के मतदान के पहले प्रचार के लिए पहुँचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सीएम रघुवर दास पर कई आरोप लगाए. उन्होंने निर्माणधीन विधानसभा में लगी आग की घटना को लेकर रघुवर दास पर चुटकी ली. उन्होंने कहा कि विधानसभा में लगी आग से यह संकेत मिल रहे हैं कि अब रघुवर सरकार की विदाई तय है. इस बार विधानसभा चुनाव में भाजपा सरकार की यहाँ करारी हार होने वाली है.
भूपेश बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ हो या झारखंड दोनो ही जगहों पर भाजपा की सरकारे रही जमकर भ्रष्टाचार हुआ है. रघुवरदार की सरकार को झारखंड की जनता नकार रही है. चुनाव परिणाम में आने पर यह स्पष्ट हो जाएगा. हम कहते छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया, लेकिन रघुवर दास तो छत्तीसगढ़ से ही, झारखंड में वे बढ़िया नहीं बन पाए. जबकि झारखंड के लोगों ने उन्हें इतना प्यार दिया कि उन्हें मुख्यमंत्री तक बना दिया. बावजूद इसके रघुवर दास झारखंडवासियों की उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे. झारखंड की जनता इस बार कांग्रेस के साथ हैं. यहाँ कांग्रेस गठबंधन की सरकार अवश्य बनेगी.