रायपुर- नोटबंदी के विरोध में काला दिवस मना रही कांग्रेस पार्टी के ऊपर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा पथराव किए जाने के बाद इलाके में तनाव भरे हालात हैं. पत्थरबाजी में कांग्रेस-भाजपा के तकरीबन डेढ़ दर्जन लोगों को चोट आई है. वहीं कई पुलिस कर्मी भी इस पथराव में घायल हुए हैं. प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया ने कहा कि भाजपा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराएंगे..

लेकिन प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल ने पत्थरबाजी के बाद पकत्रारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि इलाका कुत्तों का होता है, गुण्डों का होता है.  दरअसल गुढ़ियारी इलाका मंत्री राजेश मूणत का है और जब भूपेश बघेल से यह सवाल किया गया कि कथित सेक्स सीडी मामले को लेकर जो बवाल मचा हुआ है कहीं ये उसका परिणाम तो नहीं,  तो उन्होंने कहा कि इलाका कुत्तों का होता है और गुंडों का होता है.

आपको बता दें कि सेक्स सीडी कांड में मंत्री राजेश मूणत की कथित सीडी आने पर प्रदेश में बवाल मच गया था. इस मामले में मंत्री राजेश मूणत ने पत्रकार विनोद वर्मा के साथ ही भूपेश बघेल के खिलाफ भी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. इस मामले के बाद भाजपाई काफी आक्रोशित थे. उन्होंने न सिर्फ भूपेश बघेल के बंगले के बाहर लगी उनकी नेम प्लेट पर कालिख पोती थी बल्कि उनके घर पर हमला बोलते हुए जूता-चप्पल और अंडे फेंके थे. इसके साथ ही लगातार भूपेश बघेल की राजधानी सहित प्रदेश भर में भाजपा शव यात्रा निकाल रही थी.

आपको बता दें की रायपुर के गुढ़ियारी इलाके में नोटबंदी के विरोध में काला दिवस मना रही कांग्रेस पर भाजपाईयों ने पथराव कर दिया था. जिसके बाद दोनों गुट आपस में भिड़ गए थे. जिस दौरान कांग्रेस पर पथराव हुआ उस दौरान कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया, पीसीसी चीफ भूपेश बघेल समेत कांग्रेस के तमाम बड़े नेता वहां मौजूद थे.