रायपुर। पूरे देश में इस समय प्याज को लेकर हाहाकार मचा हुआ है. हर तरफ प्याज की किल्लत हो गई है. छत्तीसगढ़ में भी बाजार में प्याज की कमी हो गई है. इस कमी के चलते प्याज के दाम सौ रुपये से अधिक हो गया है. इन स्थितियों को देखते हुए भूपेश सरकार ने जनता को राहत देने एक अहम निर्णय लिया है. सरकार ने अब प्याज के स्टॉक को लेकर लिमिट तय कर दिए हैं. तय लिमिट के आधार पर व्यापारी प्याज गोदामों में रख सकते हैं. अगर अधिक प्याज गोदाम में मिले खाद्य विभाग को उन पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

राज्य सरकार ने बड़े व्यापारियों को लिए 50 टन से कम कर 25 टन और खुदरा विक्रेता के लिए 10 टन से कम कर 5 टन कर दिया है. वहीं सरकार ने सभी खाद्य अधिकारियों को नए स्टॉक लिमिट के अनुसार गोदामों की जाँच कर कार्यवाही करने के लिये निर्देशित किया है.