रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य के उन बीजेपी नेताओं को कटघरे में खड़ा कर दिया है जिन्होंने अपना सरकारी मंडी में बेचा है और निजी मंडियों की पैरवी करते हैं. हैलीपैड पर बालोद रवाना होने से पहले भूपेश बघेल ने पूछा कि जब बीजेपी का शीर्ष नेतृत्व इस बात पर ज़ोर दे रहा है कि निजी मंडियों में बेचने से आय दोगुनी हो जाएगी. तो बीजेपी के नेताओं ने निजी मंडियों में अपने धान क्यों नहीं बेचे.

भूपेश बघेल ने व्यंग कसते हुए कहा कि यहां के बीजेपी नेताओं को निजी मंडियों में धान बेचकर बताना था कि बिना समर्थन मूल्य के आय कैसे दोगुनी होती है. भूपेश बघेल ने कहा कि राज्य के सभी बीजेपी नेता सरकारी मंडियों में धान बेच चुके हैं. उन्होंने कहा कि रमन सिंह समेत इन लोगों के इस आंदोलन का कोई औचित्य नहीं है. केवल वो डी पुरंदेश्वरी को खुश करने के लिए धरना प्रदर्शन करने जा रहे हैं. भूपेश बघेल ने कहा कि बीजेपी बताए कि अगर समर्थन मूल्य में खरीदी नहीं करें तो उसके बाद भी आय दोगुनी कैसे होगी.

भूपेश बघेल ने कहा कि अगर उसके बाद भी बीजेपी नेताओं को भारत सरकार की योजनाओं पर उसे भरोसा था. तो उन्होंने सोसाइटियों में जाकर धान क्यों बेचा. सवाल ये है कि केंद्र का कानून ठीक है तो उन्हें यहां धान नहीं बेचना था. बीजेपी नेताओं ने यहां धान बेचे हैं इसका मतलब है कि दिल्ली की सरकार ने जो तीन काले कानून बनाए हैं , उसका यहां के बीजेपी नेता विरोध कर रहे हैं.

भूपेश बघेल ने कहा कि आंदोलन वे लोग करें जो धान नहीं बेच पाए. जो धान बेचकर पूरी राशि हासिल कर चुके हैं. उन्हें नैतिकता के नाते आंदोलन नहीं करना चाहिए.

‘बारदाने की कमी के बाद भी बीजेपी शासन से ज़्यादा धान खरीदी’

बीजेपी नेताओं के बारदाने की कमी के आरोप पर भूपेश बघेल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के शासन में जितनी धान खऱीदी हुई थी, उससे ज्यादा धान खऱीदी उनके शासनकाल में हो चुकी है. जितने किसान बीजेपी के शासनकाल में बेचते थे, उससे ज़्यादा किसानों का धान उनकी सरकार खरीद चुकी है.

‘केंद्र सरकार छल कर रही है, धोखा दे रही है, अडंगा डाल रही है’

भूपेश बघेल ने कहा कि अगर केंद्र सरकार 1.45 लाख गठान बारदाने दे देती तो किसानों से बारदाना लेने की ज़रुरत नहीं पड़ती. लेकिन बार-बार केंद्र सरकार छल कर रही है, धोखा दे रही है, अडंगा लगा रही है और बीजेपी के नेता घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं. भूपेश बघेल ने कहा कि जब केंद्र ने पहले 60 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी की अनुमति दी थी तो अब 24 लाख टन ही क्यों खरीद रही है.

‘कौन है नड्डा पर बोले भूपेश’

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि वे लोग बचपन से एक ही नड्डा के बारे में जानते हैं. जो दुकानों में बिकता था. 5 पैसे में दो मिलते थे.

‘निगम मंडल की नियुक्तियों पर बोले बघेल’

निगम मंडल की नियुक्तियों पर भूपेश बघेल ने कहा कि अधिकतर नियुक्तियां हो चुकी हैं. कुछ बचे हैं वो भी कर लेंगे. ये कोई बड़ी बात नहीं है.