Big Accident. कुशीनगर जिले के रामकोला थाना क्षेत्र में बुधवार को तेज पछुआ हवा में लगी आग में माघी मठिया गांव के एक ही परिवार के पांच लोगों जिंदा जल गए. जिनका घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई. वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. बताया जा रहा है कि सूचना के दो घंटे के बाद फायर ब्रिगेड पहुंचा. इससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है.

जानकारी के अनुसार सोमवार को लगभग 1:45 बजे रामकोला थाने के माघी मठिया गांव में अज्ञात कारणों से आग लग गई. इस हादसे में एक ही परिवार के चार बच्चियों सहित एक महिला की मौत हो गई. वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिनको जिला अस्पताल में भर्ती कराकर इलाज कराया जा रहा है. दोपहर में अज्ञात कारणों से लगी आग से फातिमा पत्नी शेर मोहम्मद 30 वर्ष रोकैया पुत्री शेर मुहम्मद 6 वर्ष,आमीना पुत्र शेर मोहम्मद 3 वर्ष, आयशा पुत्री शेर मोहम्मद 2 वर्ष और खतीजा 45 दिन का घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. जबकि सफ़ीद शाह पुत्र चौकट 65 वर्ष, मोती रानी पत्नी सफिद शाह 60 वर्ष और कुलसुम 6 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.

इसे भी पढ़ें – फर्नीचर गोदाम में लगी भीषण आग, अंदर फंसे कई लोग

घटना की सूचना पर जिलाधिकारी रमेश रंजन एवं पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और बताया कि प्रत्येक मृतकों को शासन द्वारा चार-चार लाख रुपए का मुआवजा उपलब्ध कराया जाएगा. साथ ही घायलों के इलाज और पुनर्वास की व्यवस्था किया जाएगा.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक