सुनील शर्मा, भिंड। भिण्ड जिला जेल में शनिवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया है। जेल की एक बैरक सुबह भर-भराकर गिर गई। हादसे में बैरक में मौजूद 22 कैदी दब गए। हादसे की खबर से हड़कंप मंच गया। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिसमें कि 2 की हालत गंभीर है। जिन्हें इलाज के लिए ग्वालियर रेफर कर दिया गया है।
जेल प्रबंधन के मुताबिक हादसा सुबह सवा पांच बजे का है। जेल में 6 बैरक हैं जिसमें 255 कैदी बंद है, आज सुबह अचानक बैरक नंबर 6 भरभराकर गिर गया। जिस दौरान हादसा हुआ उस दौरान सभी 64 कैदी बैरक के अंदर ही मौजूद थे। हादसे की खबर जिला प्रशासन और पुलिस को दी गई। हादसे के बाद राहत एवं बचाव कार्य शुरु किया गया। मलबे के अंदर दबे कैदियों को बाहर निकाला गया और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जेल प्रबंधन के मुताबिक जेल 1958 में बनी हुई है और लगातार बारिश होने की वजह से ही यह हादसा हुआ है।
इसे भी पढ़ें ः मां ने मोबाइल में गेम खेलने से किया मना, 13 साल के बेटे ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
उधर हादसे में जेल प्रबंधन की बड़ी लापरवाही सामने आई है। हादसे में घायल कैदियों ने जेल प्रबंधन पर आरोप लगाया है कि लगातार हो रही बारिश से जेल की दीवार दरकने लगी थी, जिसकी शिकायत जेल प्रशासन से की गई। लेकिन जेल प्रशासन ने उनकी शिकायत पर ध्यान नहीं दिया, जिसकी वजह से ही यह हादसा हुआ है।
ग्वालियर जेल में किया जा रहा शिफ्ट
हादसे के बाद अब बाकी सभी कैदियों को भिंड जेल से दूसरी जेल में शिफ्ट किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि सभी कैदियों को ग्वालियर जेल भेजा जा रहा है।
इसे भी पढ़ें ः MP में कोरोना की तीसरी लहर आने की आशंका, CM ने कलेक्टर्स को स्वास्थ्य व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के दिए निर्देश