संदीप शर्मा, विदिशा। मध्यप्रदेश के विदिशा जिला में आज बड़ा हादसा हो गया। निजी स्कूल का निर्माणाधीन गेट की छत गिरने से दो मजदूरों की मौत हो गई वहीं एक व्यक्ति घायल है। वहीं इंदौर शहर में भी होटल का छज्जा गिर गया। इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार विदिशा के सिरोंज में आरोन रोड पर निजी स्कूल का निर्माणाधीन गेट की छत गिरने से दो मजदूरों की मौत हो गई और एक मजदूर ने छत से कूद कर अपनी जान बचाई है। घटना में शफीक उम्र 20 साल अलीगंज निवासी एवं रामप्रसाद अहिरवार कांजीखेड़ी निवासी की मौत हुई है। सिरोंज थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। इधर इंदौर में सरवटे बस स्टैंड क्षेत्र में एक होटल का छज्जा अचानक भरभराकर गिर गया। घटना के दौरान वहां पर कोई भी व्यक्ति मौजूद नहीं था जिससे बड़ा हादसा टल गया। होटल सागर श्री का छज्जा आज सुबह गिर गया। हादसा छोटी गोल्ड टोली थाना क्षेत्र का है। हादसे के बाद बस स्टैंड के आसपास होटल पर काफी भीड़ जमा हो गई थी। कुछ वर्ष पहले भी एक होटल गिरने से बड़ा हादसा हुआ था।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H