अमृतांशी जोशी/शब्बीर अहमद,भोपाल। मध्यप्रदेश के जबलपुर के बिशप पीसी सिंह के बाद ईओडब्ल्यू (EOW) ने बिशप अनिल मार्टिन के ठिकानों पर की छापेमार कार्रवाई की है। ईओडब्ल्यू ने उसके भोपाल और छिंदवाड़ा के ठिकानों पर कार्रवाई की है। छापेमारी में कई बड़ेो खुलासे हुए हैं। इनमें मिशनरी को बढ़ावा देने के लिए कई जमीनों पर अवैध कब्जा किया था।

इसके अलावा लूथरान चर्च के पदाधिकारियों का बड़ा कारनामा भी सामने आया है। कर्मचारियों के भविष्य निधि और बीमा का पैसा सोसायटी ही खा गई है। EOW की जांच में यह बड़ा खुलासा हुआ है। सोसाइटी ने अपने अधीनस्थ काम करने वालों की ही भविष्य निधि की राशि गायब कर दी है। शैक्षणिक और सामाजिक संस्थाओं को 126 कर्मचारियों की भविष्य निधि गायब मिली है। भविष्य निधि के क़रीब पांच करोड़ रुपया गायब हुए थे।

Read More: एमपी मार्निंग न्यूजः सीएम शिवराज आज ग्वालियर दौरे पर, इंडिगो की दो फ्लाइट कैंसिल, अमृत सरोवरों की मिलेगी सौगात, BJP IT विभाग का सुघोष अभियान आज से

कर्मचारियों की शिकायत के बाद EOW ने छापेमार कार्रवाई की थी। छापामार कार्रवाई में गबन से जुड़े दस्तावेज जब्त किए गए है। सोसाइटी द्वारा कर्मचारियों का 2010 से अब तक राशि EPF में राशि नहीं हुई है। ईओडब्ल्यू जांच का दायरा और भी ज़्यादा बढ़ाने की कोशिश की गई है। पहले से ही बैतूल और भोपाल क्राइम ब्रांच में प्रकरण से कायम है।

लोकायुक्त ने TI को 16 हजार घूस लेते हुए किया ट्रैप, इधर नेताजी की रंगरेलियां मनाते फोटो वायरल

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus