जोधपुर. रीट-2021 परीक्षा में हुई अनियमितताओं से जुड़े मामले में पुलिस ने छम्मी बिश्नोई के दो सहयोगियों को गिरफ्तार किया है. यह दोनों आरोपी छम्मी की गिरफ्तारी के बाद से फरार चल रहे थे. एक आरोपी भंवरी हेमाराम पुणे में अपने रिश्तेदारों के यहां किचन डेकोर का काम कर रही थी, जबकि दूसरी संगीता सुखराम सांचोर में छिपी हुई थी.
जोधपुर रेंज के आईजी विकास कुमार ने बताया कि भंवरी और संगीता पर 25-25 हजार रुपये का इनाम था. छम्मी बिश्नोई को तीन महीने पहले वृंदावन से गिरफ्तार किया गया था, जहां पूछताछ के दौरान उसने इन दोनों का नाम लिया था. उनके खिलाफ रीट-2021 पेपर लीक मामले में संलिप्तता के आरोप हैं.
भंवरी का पुणे में ठिकाना और संगीता की भागने की कोशिश
पुलिस को भंवरी की लोकेशन पुणे और संगीता की सांचौर में मिली. भंवरी गायकवाड नगर के ड्रीम होम अपार्टमेंट में किचन डेकोर का काम कर रही थी. पुणे पुलिस की मदद से उसे दस्तयाब किया गया, और अब उसे जोधपुर लाने की प्रक्रिया चल रही है.
दूसरी ओर, जब संगीता को पुलिस की मौजूदगी का पता चला, तो वह एक प्राइवेट बस में भागने लगी. लेकिन साइक्लोनर टीम ने उसका पीछा किया और गुढ़ामालानी के पास उसे पकड़ लिया.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक