रोहित कश्यप, मुंगेली. विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रदेश भर में सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है. सोमवार की बीती रात फास्टरपुर थाना अंतर्गत बीजातराई चेकपोस्ट के पास लगाए गए वाहन चेकिंग में बियर से लदा एक पिकअप वाहन पकड़ा गया. एसएसटी टीम की इस कार्रवाई के बाद के आस-पास के इलाकों में हड़कंप मच गया है. मिली जानकारी के अनुसार पिकअप वाहन में 12 हजार बियर की केन का होना बताया गया. एसएसटी टीम के द्वारा पकड़ा गया वाहन मप्र का है. Mp -07-सीए-6173 पिकअप वाहन और चालक को थाना में जब्त कर कार्रवाई की जा रही है.
गौरतलब है कि प्रदेश की सीमा से लगे हुए इलाकों से लगातार अवैध नशीला पदार्थ पहुंचाने की सूचानाएं मिल रही है. जिसको संज्ञान में लेते हुए विभागीय टीम के द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है. प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के कारण भारी मात्रा में अवैध शराब के साथ अन्य सामग्रियों की खेप पहुंचाई जा रही है. हलांकि बियर से लदा हुए पिकअप को लेकर अबाकारी विभाग सख्ती के साथ जांच में जुट गई है. वहीं भारी मात्रा में पकड़ी गई इस खेप का जल्द ही खुलासा करने की बात कही गई है.
वहीं पिकअप चालके से की गई पूछताछ में वाहन चालक ने बताया कि वह इस खेप को दिल्ली से लाया. रास्ता भटक जाने के कारण मुंगेली क्षेत्र में आ गया. थाना फास्टरपुर में वाहन चालक को बैठा लिया गया. इस कार्य में शामिल संबंधितों का सख्ती के साथ पूछताछ की जा रही है.
बता दें कि प्रदेश भर लगाई गई सघन वाहन जांच अभियान में आए दिन शराब, कंबल, साड़ी, नगद रकम, सोना-चांदी के गहनों को पकड़ा जा चुका है. वहीं भारी मात्रा में पकड़ी जा रही सामग्रियों को लेकर कयाश लगाए जा रहे है कि अवैध रुप से लाई जाने वाली खेप को मतदाताओं को लुभाने के लिए किया जा रहा है.