वीरेन्द्र गहवई, बिलासपुर। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) के स्पेशल पब्लिक प्रॉसिक्यूटर बी. गोपा कुमार का कार्यकाल बढ़ा दिया गया है। गृह मंत्रालय की अधिसूचना के बाद NIA ने इस संबंध में आदेश जारी किया है।

देशभर की आठ हाईकोर्ट और स्पेशल कोर्ट में स्पेशल पब्लिक प्रॉसिक्यूटरों के कार्यकाल का विस्तार किया गया है। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में भी अब बी. गोपा कुमार NIA मामलों की पैरवी करेंगे।