शिवम मिश्रा, रायपुर। SIR को लेकर भाजपा कार्यालय में छत्तीसगढ़ BJP की बड़ी बैठक हुई। BJP के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुग ने बैठक ली, जिसमें प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा समेत सांसद, मंत्री, विधायक और पदाधिकारी शामिल हुए। SIR को लेकर तरुण चुग ने BJP नेताओं को मार्गदर्शन दिया।

बैठक को लेकर उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा, SIR पर बीजेपी का पूरा तंत्र लगा हुआ है। हर एक विधायक, सांसद सभी को बूथ तक जाने के निर्देश दिए गए हैं। अधिक से अधिक लोगों का नाम जोड़ा जाए, घुसपैठियों के नाम हटाया जाए, इन्हीं दायित्व पर काम होगा। जिनका नाम ऊटपटांग ढंग से जुड़ा है वह हटना चाहिए।

डिप्टी सीएम के क्षेत्र में पीसीसी चीफ दीपक बैज SIR को लेकर पदयात्रा कर रहे, इस पर उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा, अगर दीपक बैज गलत नाम को हटाने के लिए पदयात्रा कर रहे हैं तो अच्छी बात है। राहुल गांधी कुछ भी बोले दीपक बैज SIR के लिए लगे हुए हैं।