अनिल सक्सेना, रायसेन। मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को झटके पे झटके लग रहे हैं। अब रायसेन की कांग्रेस जिला अध्यक्ष मुमताज खान ने पद से इस्तीफा दे दिया है। आज सुबह ही उनके खेमे के प्रदेश सचिव संदीप मालवीय ने 24 से ज्यादा कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस छोड़ बीजेपी की सदस्यता ली थी। वहीं आज ही कांग्रेस प्रत्याशी प्रतापभानु शर्मा ने विदिशा सीट से नामांकन जमा किया है।

कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ता रोज पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल हो रहे हैं। यह सिलसिला चुनाव प्रचार शुरू होने के बाद से चल रहा है जो थमने का नाम नहीं ले रहा है। आज ही पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा और मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने एक दर्जन कांग्रेसियों को बीजेपी अंग वस्त्र पहनाकर पार्टी की सदस्यता दिलाई है।

कांग्रेस को फिर झटकाः पूर्व MLA पारुल, पूर्व प्रशासनिक अधिकारी डॉ प्रतिमा, छिंदवाड़ा से शाहिद खान बीजेपी में शामिल, CM मोहन और नरोत्तम मिश्रा ने दिलाई सदस्यता

सीएम मोहन बोले-राजनीति हमारे लिए सेवा का माध्यम

आज बीजेपी शामिल होने वालों में पूर्व विधायक पारुल साहू, डॉक्टर प्रतिमा राजगोपाल पूर्व प्रशानिक अधिकारी, शेर सिंह यादव, कृष्णा बिट्टू, अमित साहू, छिंदवाड़ा से शाहिद खान शामिल हैं। जिला पंचायत उपाध्यक्ष अमित सक्सेना भी बीजेपी में शामिल होंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने बीजेपी में शामिल हुए सभी लोगों का स्वागत किया और कहा कि शक्ति की कृपा से लगातार बीजेपी की शक्ति बढ़ रही है। राजनीति हमारे लिए सेवा का माध्यम है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H