मनीषा त्रिपाठी, भोपाल. लोकसभा चुनाव 2024 में इस समय मध्य प्रदेश की सबसे चर्चित सीट छिंदवाड़ा बनी हुई है. इस सीट को कमलनाथ और कांग्रेस का गढ़ कहा जाता है. आजादी के बाद से अभी तक एक बार के अपवाद के अलावा हमेशा कांग्रेस का गढ़ रही है. बीजेपी की एमपी की सभी 29 लोकसभा सीट जीतने के दावे में सबसे बड़ा रोड़ा छिंदवाड़ा (Chhindwara) सीट है.

छिंदवाड़ा में सब गड़बड़: ‘मोहन’ के बयान पर ‘नाथ’ का पलटवार; कमलनाथ ने कहा- Chhindwara की अस्मिता के साथ खिलवाड़, CM मांगे माफी

इस बार बीजेपी ने छिंदवाड़ा सीट को नाक का सवाल बना लिया है. 19 अप्रैल को पहले चरण में यहां वोटिंग होगी. इससे पहले प्रदेश के मुखिया डॉ मोहन यादव ने बड़ा मुद्दा छेड़ दिया है. वो है छिंदवाड़ा में बाहरी नेता का. दरअसल, सीएम मोहन यादव ने आज सुबह बीजेपी कार्यालय में कांग्रेस नेताओं की जॉइनिंग के समय अपने संबोधन में कहा कि छिंदवाड़ा में बीजेपी का कोई सांसद नहीं बन सका, इसका कारण कमलनाथ हैं.

बाहरी व्यक्ति बाहर जाएगा: CM मोहन

मुख्यमंत्री ने कहा कि कमलनाथ खुद सत्ता में रहे फिर पत्नी को लड़ाया फिर बेटे को लड़ाया. भाजपा छिंदवाड़ा के सारे वर्गों के लिए खड़ी है. उन्होंने इसी दौरान बड़ी बात कहते हुए कहा कि ”छिंदवाड़ा की जनता ने तय कर लिया है बाहरी व्यक्ति बाहर जाएगा और जो स्थानीय है वह सांसद बनेगा.” मोहन यादव ने ऐसा इसलिए कहा, क्यों कि ‘कमलनाथ का परिवार मूल रूप से उत्तर प्रदेश के कानपुर का रहने वाला है.’

Chhindwara Lok Sabha Seat: कमलनाथ का किला फतह करने की कवायद में BJP; 73 सालों से कांग्रेस का दबदबा, जानिए जातीय समीकरण और इतिहास

नकुलनाथ और बंटी साहू में कड़ी टक्कर

कांग्रेस के कमलनाथ (Kamal Nath) 9 बार सांसद रहे और उनके बाद बेटे नकुलनाथ (Nakulnath) यहां से सांसद हैं. कांग्रेस ने फिर नकुलनाथ को टिकट दिया है तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस के इस मजबूत गढ़ में बीजेपी ने विवेक बंटी साहू (vivek Banty Sahu) को मैदान में उतारा है. लोकसभा का टिकट बंटी साहू को भले ही पहली बार मिला हो, लेकिन बंटी साहू छिंदवाड़ा से दो बार विधानसभा का चुनाव लड़ चुके हैं. दोनों ही चुनाव में कमलनाथ को कड़ी चुनौती दी थी.

1997 में एक बार BJP ने जीता था चुनाव

बता दें कि 1952 में इस लोक सभा सीट पर पहला चुनाव हुआ था, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि पिछले 72 सालों में छिंदवाड़ा जिले का निवासी इस सीट से कभी सांसद नहीं चुना गया है. आजादी के बाद से अभी तक हुए कुल 19 लोकसभा चुनाव में केवल 1997 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के सुंदरलाल पटवा ने कमलनाथ को हराया था. लेकिन इस बार भी बीजेपी का प्रत्याशी छिंदवाड़ा जिले का नहीं बल्कि नीमच जिले के रहने वाले थे.

छिंदवाड़ा की जनता से कमलनाथ की भावुक अपील, कहा- आप आखरी दम तक मेरा साथ देना

पहले चरण में कौन आमने-सामने

  • छिंदवाड़ा से नकुलनाथ और बीजेपी के विवेक बंटी साहू आमने-सामने हैं.
  • मंडला से केंद्रीय मंत्री कुलस्ते और कांग्रेस के पूर्व राज्य मंत्री ओंकार सिंह मरकाम के बीच मुकाबला है.
  • जबलपुर से आशीष दुबे और कांग्रेस के दिनेश यादव के बीच मुकाबला होगा.
  • सीधी से बीजेपी ने राजेश मिश्रा और कांग्रेस से पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल आमने-सामने हैं.
  • शहडोल से बीजेपी ने हिमाद्री सिंह और कांग्रेस के फुंदेलाल मार्को के बीच मुकाबला है.
  • बालाघाट से बीजेपी से भारती पारधी और कांग्रेस ने सम्राट सिंह मैदान में हैं.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H