Adam Milne ruled out of T20 World Cup 2026: क्रिकेट की दुनिया में T20 विश्व कप जैसा मेगा इवेंट खेलना किसी सपने के सच होने जैसा होता है. इस मुकाम तक पहुंचने के लिए खिलाड़ियों को खूब मेहनत करनी होती है. बढ़िया प्रदर्शन करना होता है, तब जाकर वर्ल्ड कप स्क्वाड में जगह मिलती है, लेकिन जरा सोचिए टीम में सेलेक्ट होने के बाद भी अगर कोई खिलाड़ी विश्व कप नहीं खेल पाए तो यह उसके लिए एक बड़ा झटका होता है. यह दिल तोड़ने वाला पल होता है, जिसे आसानी से भुलाया नहीं जा सकता. इस बार इस झटके का शिकार एक घातक गेंदबाज हुआ है, जो चोट के चलते T20 विश्व कप 2026 से बाहर हो गया है.

T20 विश्व कप 2026 से बाहर होने वाला खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि न्यूजीलैंड के घातक तेज गेंदबाज एडम मिल्ने हैं, जो इन दिनों साउथ अफ्रीका की T20 लीग SA20 में खेल रहे थे. एक मैच के दौरान लगी चोट के चलते उनका विश्व कप खेलने का सपना चकनाचूर हो गया है. इस गेंदबाज के बाहर होने से दूसरी टीमों के बल्लेबाजों ने राहत की सांस ली होगी, क्योंकि वह अपनी सटीक लाइन लेंथ और रफ्तार के दम पर बड़े से बड़े बल्लेबाजों का शिकार करते थे. उनका बाहर होना कीवी टीम के लिए बड़ा झटका इसलिए भी है, क्योंकि वह T20 में विकेट टेकिंग बॉलर रहे हैं, जो तूफानी गेंदबाजी से विरोधियों पर कहर बनकर टूटते थे.
एडम मिल्ने को हुआ क्या है?
एडम मिल्ने इन दिनों साउथ अफ्रीका में हैं. SA20 2026 में खेलते हुए उन्हें पिछले रविवार को चोट लगी थी. वह सनराइजर्स ईस्टर्न केप के लिए MI केप टाउन के खिलाफ खेल रहे थे. उस मैच के पहले ही ओवर में उन्हें हैमस्ट्रिंग इंजरी हुई. बाद में स्कैन से चोट की गंभीरता का पता चला. इस सीजन उन्होंने 16.27 की औसत से 11 विकेट लिए थे. वह शानदार लय में थे, लेकिन अब विश्व कप 2026 नहीं खेल पाएंगे. न्यूजीलैंड के लिए उन्होंने 56 T20 मैचों में 65 विकेट चटकाए हैं.
मिलने की जगह किसे मिला मौका?
एडम मिल्ने के बाहर होने से न्यूजीलैंड के हेड कोच रॉब वाल्टर काफी दुखी हैं. उन्होंने इसे टीम के लिए बड़ा झटका बताया है. उन्होंने कहा कि हम सभी बहुत निराश हैं. उसने टूर्नामेंट के लिए खुद को कड़ी मेहनत से तैयार किया था. वह ईस्टर्न केप सनराइजर्स के लिए अपने आठ मैचों में बेहतरीन फॉर्म में नजर आ रहा था. हम उसके जल्द ठीक होने की कामना करते हैं.
मिल्ने की जगह न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने 31 साल के तेज गेंदबाज काइल जैमीसन को विश्व कप स्क्वाड में शामिल किया है.
ICC की मंजूरी लेनी होगी
काइल जैमीसन, जिन्हें मिल्ने की जगह न्यूजीलैंड के विश्व कप स्क्वाड में चुना गया है, वह इन दिनों भारत के खिलाफ T20 सीरीज खेल रहे हैं. ICC की मंजूरी के बाद ही वह विश्व कप में खेल पाएंगे. इसे लेकर हेड कोच रॉब वाल्टर ने कहा कि यह हमारे लिए अच्छी बात है कि काइल पहले से ही भारत में हमारे साथ हैं. वह हमारे पेस बॉलिंग ग्रुप के एक अहम सदस्य हैं और इस दौरे पर आते ही उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है. वह कड़ी मेहनत करने वाले खिलाड़ी हैं, जिनके पास अनुभव और स्किल्स हैं, जो टूर्नामेंट में हमारे काम आएंगे. बता दें कि जैमीसन भी पीठ की चोट से उबरने के बाद पिछले साल मैदान पर लौटे थे.
T20 विश्व कप 2026 के लिए न्यूजीलैंड की टीम
मिचेल सैंटनर (कप्तान), फिन ऐलन, डेवन कॉनवे, टिम साइफर्ट, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डैरिल मिचेल, जेम्स नीशम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, जैकब डफी, लॉकी फर्ग्युसन, मैट हेनरी, काइल जैमीसन और ईश सोढ़ी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


