नारायणपुर. नक्सली चुनाव रोकने में कामयाब नहीं हो पाए, तो मतदान कराकर वापस लौट रही पुलिस पार्टी और मतदान तल के ऊपर फायरिंग करना शुरु कर दिया. जवाबी कार्रवाई करते हुए जवानों ने भी फायरिंग किया. जिसमें एक नक्सली को मार गिराया है. इस घटना की पुष्टि बस्तर आईजी विवेकानंद सिन्हा ने की है. मुठभेड़ के बाद जंगलों में सर्चिंग बढ़ा दी गई है.

मिली जानकारी के मुताबिक घटना नारायणपुर जिले के ओरछा की है. करीब 10 मिनट तक चली इस मुठभेड़ में सुरक्षाबल और पोलिंग पार्टी सुरक्षित है. मुठभेड़ के बाद नक्सली जवानों को भारी पड़ता देख वहां से भाग निकले. फिर पोलिंग पार्टी सुरक्षित वहां से रवाना हो गए.

बता दें कि पहले चरण के लिए बस्तर लोकसभा में सुबह जारी मतदान खत्म हो चुका है. जिसके बाद पोलिंग पार्टी मशीन लेकर वापस लौट रहे थे. वहीं बस्तर में अब तक 44 प्रतिशत मतदान हुआ है.