मोहाली,पंजाब। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के चीफ मिनिस्टर अरविंद केजरीवाल ने पंजाब में अपनी पार्टी के मुख्यमंत्री उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है. अरविंद केजरीवाल मोहाली पहुंचे और उन्होंने आप सांसद भगवंत मान के नाम का ऐलान सीएम फेस के तौर पर किया. सीएम केजरीवाल ने पंजाब में पार्टी का मुख्यमंत्री चेहरा चुनने के लिए आम जनता के फीडबैक के आधार पर चयन करने का ऐलान किया था. पार्टी ने एक नंबर जारी कर फीडबैक लिया है. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि करीब 21 लाख लोगों में से 15 लाख लोगों ने मुख्यमंत्री पद के दावेदार के रूप में भगवंत मान के नाम को चुना.

BIG BREAKING: पंजाब CM चरणजीत चन्नी के रिश्तेदार के घर छापा, अवैध रेत खनन में विधानसभा चुनाव से पहले ED ने की बड़ी कार्रवाई

 

आप ने CM कैंडिडेट चुनने के लिए मोबाइल नंबर जारी करके जनता की राय मांगी थी. 3 दिन में 21.59 लाख लोगों ने राय दी. अरविंद केजरीवाल पहले ही कहा था कि वह पंजाब में CM की दौड़ में नहीं हैं. पंजाब का CM चेहरा सिख समाज से होगा. 2017 में आप को इसी वजह से बड़ा झटका लगा था कि CM फेस सिख समाज से नहीं था. विरोधियों ने कहा कि बाहर से आकर कोई मुख्यमंत्री बन सकता है, जिससे पंजाबी आप से दूर होते चले गए. बता दें कि भगवंत मान के अलावा विधानसभा में विपक्ष के नेता हरपाल चीमा और कुलतार संधवां को भी इस रेस में माना जा रहा था, लेकिन पब्लिक ने भगवंत मान के चेहरे पर भरोसा जताया. आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भगवंत मान पंजाब में सबसे बड़ा चेहरा हैं, संगरूर से दो बार लोकसभा चुनाव जीत चुके हैं. पार्टी कार्यकर्ताओं समेत नेतृत्व में अच्छी पैठ है. अपनी शैली को लेकर मालवा इलाके समेत पूरे पंजाब में खासे लोकप्रिय हैं. जट सिख समाज से आते हैं जिसका पंजाब में दबदबा है.

 

कांग्रेस ने भी सीएम फेस को लेकर दिए संकेत

इधर कांग्रेस ने भी सोशल मीडिया पर अभिनेता सोनू सूद का एक वीडियो जारी किया है. इसमें सोनू ने नए सीएम की खूबियों पर बात की है और उसके बाद वीडियो में चन्नी के फुटेज हैं, लेकिन इस वीडियो से सिद्धू पूरी तरह गायब हैं. जिससे माना जा रहा है कि आलाकमान चन्नी के काम से संतुष्ट है और अगर कांग्रेस की सरकार बनती है, तो चन्नी ही सीएम होंगे. इस वीडियो से सिद्धू पूरी तरह से नदारद हैं, जिससे हाईकमान की पसंद साफ हो गई है.