ये राज्यपाल का पूरा बयान कहा- “हम सभी बीजेपी के कार्यकर्ता हैं, हम चाहते हैं कि बीजेपी बड़ी जीत हासिल करे. देश के लिए जरूरी है कि नरेंद्र मोदी दोबारा प्रधानमंत्री बने”

जयपुर. राजस्थान के गवर्नर महामहिम कल्याण सिंह के ताजा बयान से विवाद की स्थिति पैदा हो गई है. संवैधानिक पद पर रहते हुए कल्याण सिंह ने खुद को बीजेपी का कार्यकर्ता बताया और नरेंद्र मोदी के फिर प्रधानमंत्री बनने की इच्छा जाहिर की.

अलीगढ़ में प्रेस से बात करते हुए कल्याण सिंह ने कहा, “हम सभी बीजेपी के कार्यकर्ता हैं, हम चाहते हैं कि बीजेपी बड़ी जीत हासिल करे. देश के लिए जरूरी है कि नरेंद्र मोदी दोबारा प्रधानमंत्री बने” बता दें कि कल्याण सिंह के सुपुत्र राजवीर सिंह उर्फ राजू भैया एटा से बीजेपी के टिकट पर लोकसभा का चुनाव लड़ रहे हैं. संवैधानिक पद पर रहते हुए कल्याण सिंह बेटे का मोह छोड़ नहीं सके. साथ ही कल्याण सिंह का बीजेपी के साथ जुड़ा अतीत भी उनपर हावी नजर आया. व्यवस्था के मुताबिक संवैधानिक पद पर बैठा कोई भी व्यक्ति किसी भा राजनीतिक दल का समर्थन नहीं कर सकता. हर परिस्थिति में उनसे निष्पक्षता की अपेक्षा की जाती है.

इससे पहले भी कल्याण सिंह पार्टीगत राजनीतिक फैसलों पर टीका टिप्पणी करते रहे हैं. अलीगढ़ से बीजेपी उम्मीदवार सतीश गौतम की आलोचना करते हुए कल्याण सिंह ने कहा था कि ये व्यक्ति इलाके के लिए परिचित नहीं है.

बता दें राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह का बीजेपी और उत्तर प्रदेश की सियासत से लंबा और गहरा नाता रहा है. कल्याण सिंह के मुख्यमंत्रीत्व काल में ही अयोध्या में 6 दिसंबर 1992 को कार सेवकों ने बाबरी ढांचे को ढहाया था.

जिसके बाद कल्याण सिंह ने नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए पद से इस्तीफा दे दिया था. हालांकि इसके अगले ही दिन केंद्र सरकार ने यूपी की सरकार को बर्खास्त कर दिया था. कल्याण सिंह को अयोध्या विवाद में एक दिन की सजा भी काटनी पड़ी थी.