हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में डीआरआई यानी डॉरेक्ट्रेड ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंन्स ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. डीआरआई की इंदौर और भोपाल यूनिट ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 6 करोड़ 19 लाख की कीमत से ज्यादा का गांजा पकड़ा है. ये गांजा आम से भरे ट्रक में ले जाया जा रहा था.

इसे भी पढ़ें ः जूनियर डॉक्टर्स हड़ताल पर, ओपीडी और इमरेजेंसी सेवाएं की बंद, ये है मांगें

जानकारी के मुताबिक डीआरआई को इसकी गुप्त सूचना मिलने पर यह कार्रवाई की. इस दौरान सूचना के आधार पर इंदौर और भोपाल के बीच में यूनिट ने दबिश देकर ट्रक को पकड़ा. ट्रक में आम के साथ 3 हजार 92 किलोग्राम गांजा रखा हुआ था. पकड़ा गया ट्रक राजस्थान के सागर का है, जो गांजे का अवैध परिवहन कर रहा था.

इसे भी पढ़ें ः कांग्रेस ने ट्विटर कवर पेज पर लिखा स्लोगन, बीजेपी बोली- भ्रम फैलाकर लौट रहे

हालांकि डीआरआई की टीम गांजे का अवैध परिवहन कर रहे तीन लोगों को एनडीपीसी एक्ट तहत गिरफ्तार कर लिया है. डीआरआई ने अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की है. फिलहाल सभी आरोपियों से पूछताछ की जारी है.

हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें