रायपुर। केन्द्र सरकार ने लॉक डाउन 30 जून तक बढ़ा दिया है. सरकार ने विभिन्न शर्तों के साथ धार्मिक स्थलों, मॉल, सिनेमाघर, होटल सहित कई प्रतिष्ठानों को खोलने की अनुमति दे दी है. इसे लेकर गृह मंत्रालय ने गाइडलाइंस जारी किया है. सरकार ने इसे अनलॉक 1.0 का नाम दिया है. इस दौरान रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक देश में कर्फ्यू रहेगा.

हालांकि सरकार ने स्कूल-कॉलेज खोलने का फैसला राज्यों पर छोड़ दिया है. जुलाई में राज्य इस पर फैसला लेंगे. होटल, धार्मिक स्थलों और रेस्टोरेंट को 8 जून से खोला जा सकेगा.