रायपुर. मोदी सरकार के कई कैबिनेट मंत्रियों ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. इन दो मंत्रियों में केंद्रीय श्रम मंत्री और केंद्रीय शिक्षा मंत्री शामिल है.
यूपी से एक मंत्री संतोष गंगवार को हटाए जाने की खबर आज सुबह से सूत्रों से सामने आ रही थी. लेकिन अब इसकी पुष्टि हो गई है. वे बरेली से सांसद है.
इसके अलावा केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल के भी इस्तीफे की खबर सामने आ रही है. अभी-अभी ताजा जानकारी ये मिली है कि केंद्रीय मंत्री मंडल में इस्तीफे का दौर जारी है. इसमें देवीश्री चौधरी, सदानंद गौड़ा का नाम भी शामिल है.
सूत्रों के मुताबिक ये जानकारी सामने आ रही है कि मोदी के नए मंत्रिमंडल में 27 OBC चेहरे होंगे. 11 महिलाएं और 4 पूर्व मुख्यमंत्री होंगे. मंत्रिमंडल में बदलाव के बाद 13 वकील, 6 डॉक्टर और 5 इंजीनियर मंत्री होंगे. 14 मंत्रियों की उम्र 50 से कम होगी.
#BREAKING | कैबिनेट विस्तार से पहले शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने अपने पद से दिया इस्तीफा @vikasbha https://t.co/smwhXUzF4C pic.twitter.com/xoBsZOjZ9R
— ABP News (@ABPNews) July 7, 2021
पीएम मोदी के आवास पर बैठक खत्म, संतोष गंगवार ने दिया इस्तीफा#ModiCabinetExpansion | #ModiCabinetReshuffle | #PMModi | @poornima_mishra | @ManishJhaTweets | @Anjalitv9 pic.twitter.com/IDFJuPcPU1
— TV9 Bharatvarsh (@TV9Bharatvarsh) July 7, 2021